Saturday, September 1, 2018



                          *_वज़ाएफ_*
―――――――――――――――――――――

*_अगर बीवी नाफरमान हो तो उसकी नाफरमानी को फरमा बरदारी में बदलने के लिए जब भी उसके सामने हों तो या वलिय्यो يا وَلِىُّ का विरद करता रहे इन शा अल्लाह कुछ ही दिनों में वो फरमा बरदार हो जाएगी_*

*_अगर बहु नेक है और घर वाले उसे परेशान करते हैं तो वो हर नमाज़ के बाद 125 बार या क़ुद्दूसो या हमीदो ُيَا قُدُّوس يا حميد पढ़ा करे अव्वल आखिर 11/11 बार दुरूद शरीफ, इन शा अल्लाह सब उससे मुहब्बत करने लगेंगे_*

*_अगर शौहर किसी ग़ैर औरत के चक्कर में फंस गया है तो बीवी हर नमाज़ के बाद 125 बार या सलामो या हादी يا سلام يا هادى अव्वल आखिर 9/9 बार दुरूद शरीफ, इन शा अल्लाह वो राहे रास्त पर आ जायेगा_*

_*📕 रूहानी इलाज, सफह 132, 200, 204*_

*_किसी भी तरह का कोई भी काम हो जुमे के दिन अस्र की नमाज़ पढ़कर वहीं बैठ जायें और मग़रिब तक या अल्लाहो या रहमानो या रहीमो يا الله يا رحمن يا رحيم का विर्द करता रहे, इन शा अल्लाह काम पूरा होगा मुजर्रबुल मुजर्रब है_*

*_अगर किसी का ज़हन बिल्कुल ही खराब हो कि जो कुछ सुनता है भूल जाता है तो वो हर फर्ज़ नमाज़ के बाद दाहिने हाथ की कुछ उंगलिया सर पर रखकर 11 बार या क़विय्यो يا قويّ पढ़े और इसके साथ ही 3 माशा कलौंजी पीसकर शहद में मिलाकर खाया करें_*

_*📕 शम्ये शबिस्ताने रज़ा, सफह 63-368*_

*_बुरी आदतों वाला अगर नेक इंसान बनना चाहे तो हर नमाज़ के बाद या हकीमुन يا حكيم 100 मर्तबा पढ़े अव्वल आखिर 3/3 बार दुरूद शरीफ, इन शा अल्लाह बहुत जल्द नेक और सालेह बन जायेगा_*

_*📕 सोलह सूरह, सफह 228*_

*_बुखारी शरीफ की रिवायत है कि हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम इरशाद फरमाते हैं कि मुझे उस मुक़द्दस हस्ती की कसम है जिसके कब्ज़ए क़ुदरत में मेरी जान है कि जिस राह से उमर गुज़रता है उस राह से शैतान हट जाता है लिहाज़ा जिस किसी को एहतेलाम (Nightfaal) ज़यादा होता हो तो ऐसा शैतान के शर की वजह से होता है तो वो अपने सीने पर उंगली से عمر लिखकर सोया करे इन शा अल्लाह एहतेलाम से महफूज़ रहेगा_*

_*📕 शाने सहाबा, सफह 100*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...