_*📕 करीना-ए-जिन्दगी 📕*_
―――――――――――――――――――――
*_अपनी बात_*
👉🏻 *_जिनाकार मर्द और औरते अल्लाह और उसके रसुल के मुजरीम तो है ही साथ ही साथ माशराए इस्लाम को नुक्सान पहुचाने मे कोई कसर न छोडने वाले मुजरीम भी है_*
*_सभी हजरात जरा गौरो फिक्र और तवज्जो फर्माए!_*
*_अल्लाह तआला ने जो तासीर, जज्बा वफादारी और जोश सच्चे मुसलमानो के खुन मे अता फर्माया है, वह किसी दुसरे मे नही! इस की बात ही न्यारी है!_*
*_313 सच्चे मुसलमानो के लश्कर ने एक हजार काफीर ए मक्का जो आला हथीयार, और साजो सामान से लैस थे उसे भी अल्लाह के फज्ल से धुल चटा दी!_*
💫 *_याद रहे "लोहा लोहे को काटता है" बस ए नौजवान मर्दो सिर्फ तुम अपने इसी खुन की हिफाजत करलो, गैरो मे इस के बीज ना बोओ (जिना से बचो) यकीन जानीये मुसलमान खवातीन के तरफ कोई नजर उठा कर भी नही देखेंगा इंशा अल्लाह तआला!_*
💫 *_ए नौजवान औरतो अपने खेतीयो मे कोई ऐरा गैरा पौधा लगाने के लिये कभी भुलकर भी कदम न बढाओ! (जिना से बचे) कौम बुजदिली से उभर जाएंगी और जिल्लत और रुसवाई से बच जाएंगी इंशा अल्लाह तआला!_*
*_अल्लाह तआला से दुआ है अपने महेबुब सल्ललाहु अलैही व सल्लम के सदके और तुफैल जो सच्चे दिल से तौबा करे उनकी तौबा को खुबुल फर्माए! और जिना जैसे बदतरीन गुनाह से हमारी और दुनीयॉ के तमाम मुसलमानो की हिफाजत फर्माए! आमीन!_*
✍🏻 *_बाकी अगले पोस्ट में..._*
📮 *_जारी है..._*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment