_*आसमानी किताबें हिस्सा - 3*_
―――――――――――――――――――――
*_क़ुर्आन करीम में सूरतों और आयतों की तरतीब तौफीक़ी इलल्लाह है यानि खुदा की मर्ज़ी के हिसाब से ही हुज़ूर सल्लललाहो तआला अलैहि वसल्लम ने इसे तर्तीब दिया और यही लौहे महफूज़ के मुताबिक़ है_*
_*📕 तफसीरे जमल,जिल्द 1,सफह 8*_
*_मगर किताबी शक्ल में जमा करने की सआदत हज़रते अबू बक्र सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु तआला अन्हु को हज़रते उमर फारूक़े आज़म रज़ियल्लाहु तआला अन्हु के मशवरे से हासिल हुई,आपने उन तमाम सहाबा इकराम को जमा किया जो कातिबे वही थे और उन सबका अमीर व मोहतमिम हज़रत ज़ैद बिन साबित रज़ियल्लाहु तआला अन्हु को बनाया जिन्होंने बहुत ही मेहनत और जांफिशानी से इस खिदमत को अंजाम देकर हमेशा के लिए दारैन की सआदतें हासिल की_*
_*📕 तफसीरे नईमी,जिल्द 1,सफह 14*_
*_सबसे पहले क़ुर्आन को मसहफ शरीफ हज़रते अबू बक्र सिद्दीक़ रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने ही नाम दिया_*
_*📕 तारीखुल खुल्फा,सफह 57*_
*_क़ुर्आन के कितने नाम है उसका सही इल्म तो अल्लाह और उसका महबूब ही जाने अलबत्ता इमाम फखरुद्दीन राज़ी अलैहिर्रहमा ने 32 नाम शुमार किये हैं_*
_*📕 तफसीरे कबीर,जिल्द 1,सफह 241*_
*_क़ुर्आन में ज़बर ज़ेर पेश जज़्म वग़ैरह अबुल अस्वद दोयली ताबई ने हज्जाज बिन यूसुफ सक़फी के हुक्म से लगाये मगर उस वक़्त ज़बर ज़ेर की ये सूरत ना थी बल्कि सिर्फ अलग अलग रंग के नुक्तों से ही काम लिया जाता था बाद में खलील बिन अहमद फराहीदी ने आज दिखने वाले ज़बर ज़ेर पेश की सूरत बनाई और उन्होंने ही तश्दीद वक़्फ मद जज़्म वस्ल की हरकतों की निशानियां भी लगाई,हज्जाज बिन यूसुफ के हुक्म पर ही क़ुर्आन में नुक्ते लगाए गए जिसे नस्र बिन आसिम लेसी और यहया बिन यामर ने अंजाम दिया ये नुक़्ते 86 हिजरी में लगाए गए_*
_*📕 रुहुल बयान,जिल्द 4,सफह 65-66*_
_*📕 आईनये तारीख,सफह 22*_
*_क़ुर्आन के 30 पारे उस्मे निस्फ रुबा सुल्स के निशान पारो के नाम हज्जाज बिन यूसुफ ने ही लिखवाये और बाज़ ने कहा कि ये काम मामून अब्बासी के दौर में हुए,रुकू के निशान के लिए हज़रते उस्मान ग़नी के उस निशान को इस्तेमाल किया गया जिसे आप रमज़ान में तरावीह के दरमियान अमल में लाते थे मतलब क़ुर्आन का जितना हिस्सा पढ़कर आप रुकू करते थे उसी जगह को रुकू कहा गया_*
_*📕 तफसीरे नईमी,जिल्द 1,सफह 16*_
*_जामेउल क़ुर्आन हज़रते उसमान ग़नी रज़ियल्लाहु तआला अन्हु ने अपने दौरे खिलाफत में क़ुर्आन के अस्ल नुस्खे से 5,6 या 7 नुस्खे तैयार करके मक्का शाम यमन बहरीन बसरा कूफा को भेजा और एक मदीना तय्यबह में ही महफूज़ कर दिया_*
_*📕 अशअतुल लमआत,जिल्द 2,सफह 164*_
*_क़ुर्आन का सबसे पहला फारसी तर्जुमा शैख सादी अलैहिर्रहमा ने किया और उर्दू तर्जुमा शाह शफी उद्दीन ने 1774 ईसवी में किया_*
_*📕 आईनये तारीख,सफह 40*_
*_क़ुर्आन ने 5 चीज़ों को अहसन फरमाया है पहला खुद को दूसरा इंसानी शक्ल को तीसरा अज़ान को चौथा दीने इस्लाम को और पांचवां हज़रत यूसुफ अलैहिस्सलाम के किस्से को_*
_*📕 तफसीरे नईमी,जिल्द 12,सफह 368*_
_*जारी रहेगा......*_
*______________________________________*
No comments:
Post a Comment