_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 76)*_
―――――――――――――――――――――
_*✨तयम्मुम किन चीजों से टूटता है*_
_*6: 💫मसअला : - अगर कोई पानी के पास से सोता हुआ गुजरा तो तयम्मुम नहीं टुटा हाँ अगर तयम्मुम वुजू का था और नींन्द उस की हद है जिस से वुजू जाता रहे तो बेशक तयम्मुम जाता रहा मगर इस वजह से नहीं कि पानी पर गुजरा बल्कि सो जाने से और अगर ओंघता हुआ पानी पर गुजरा और पानी कीजानकारी उसे हो गई तो तयम्मुम टुट गया वरना नहीं ।*_
_*7: 💫मसअला - अगर कोई पानी के करीब से गुजरा और उसे अपना तयम्मुम याद नहीं जब भी तर जाता रहा ।*_
_*8: 💫मसअला : - अगर किसी ने नमाज पढते में गधे या खच्चर का झूठा पानी देखा तो नमाज पूरी करे फिर उससे वुजू करे फिर तयम्मुम करे और नमाज लौटाये ।*_
_*9: 💫मअसला : - अगर कोई नमाज़ पढ़ रहा था और उसे दूर से रेता चमकता हुआ दिखाई दिया है उसे पानी समझकर एक कदम भी चला फिर पता चला कि रेता है नमाज़ फासिद हो गई तयम्मुम न गया ।*_
_*10: 💫मसअला : - कुछ लोग तयम्मुम किये हुए थे कि किसी ने उनके पास एक वुजू के लाइक पानी लाकर कहा कि जिसका जी चाहे उस से वुजू कर ले तो सबका तयम्मुम जाता रहेगा और अगर वह सब नमाज में थे तो नमाज भी सब की जाती रही अगर यह कहा कि तुम सब इस से वुजू कर लो तो किसी का भी तयम्मुम न टूटेगा ऐसे ही अगर यह कहा कि मैंने तुम सबको इसका मालिक किया जब भी तयम्मुम न गया ।*_
_*11: 💫मसअला : - पानी न मिलने की वजह से तयम्मुम किया था अब पानी मिला तो ऐसा बीमार हो गया कि पानी नुकसान करेगा तो पहला तयम्मुम जाता रहा और अब बीमारी की वजह से फिर तयम्मुम करे ऐसे ही बीमारी की वजह से तयम्मुम किया अब अच्छा हुआ तो पानी नहीं मिलता जब भी नया तयम्मुम करे ।*_
_*12: 💫मसअला : - किसी ने गुस्ल किया मगर थोड़ा सा बदन सूखा रह गया यानी उस पर पानी न बहा और पानी भी नहीं कि उससे धो ले अब गुस्ल का तयम्मुम किया फिर बेवुजू हुआ और वुजू का भी तयम्मुम किया फिर उसे इतना पानी मिला कि वुजू भी कर ले और वह सूखी जगह भी धो ले तो वुजू और गुस्ल दोनों के तयम्मुम जाते रहे और अगर इतना पानी मिला कि न उससे वुजू हो सकता है न वह जगह धुल सकती है तो दोनों तयम्मुम बाकी रहेंगे और उस पानी को उस खुश्क हिस्से के धोने में खर्च करे जितना धुल सके और अगर इतना मिला कि वुजू हो सकता है और खुश्की के लिए काफी नहीं तो वुजू का तयम्मुम जाता रहा उस से वुजू करे और अगर सिर्फ खुश्क हिस्से को धो सकता है और वुजू नहीं कर सकता तो गुस्ल का तयम्मुम जाता रहा और वुजू का बाकी है उस पानी को उसके धोने में खर्च करे और अगर एक कर सकता है चाहे वुजू कर ले चाहे उसे धो ले तो गुस्ल का तयम्मुम जाता रहा उससे उस जगह को धो ले और वुजू का तयम्मुम बाकी है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 60*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment