_*पाखाने में थूकना कैसा है.?*_
―――――――――――――――――――――
_*हुज़ूर आलाहज़रत इमाम अहमद रज़ा खान अलैहिर्रमा तहरीर फरमाते हैं.!*_
_*पाखाने में थूकने की मुमानिअ़त है (यानी मना है) कि मुसलमान का मुँह क़ुरआन-ए करीम का रास्ता है,*_
_*इससे यह ज़िक्र-ए इलाही करता है तो उसका लुआ़ब (थूक) नापाक जगह नहीं होना चाहिए,*_
_*अल्बत्ता वहाँ की दीवार वगैरह जहाँ नजासत ना हो थूकने में हर्ज नहीं!*_
_*📕 फ़तावा रज़वियाह जिल्द 2 सफ़ा 157*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment