_*ज़िना का मुख्तसर बयान*_
―――――――――――――――――――――
_*अल्लाह तआला इरशाद फरमाता है।*_
_*तर्जुमा क़ुराने पाक - जो शख्स ज़िना करता है उससे असाम में डाला जाएगा।*_
_*📕 क़ुराने मजीद पारा 19 सूरए फुरकान आयत 68*_
_*वज़ाहत - असाम के बारे में उलमा ऐ किराम ने कहा है कि यह वोह जहन्नम का एक गार है जब उसका मुँह खोला जाएगा तो उसकी बदबू से तमाम जहन्नमी चीख़ उठेंगे।*_
_*📕 मुक़शेफतुल कुलुब सफ़्हा 167*_
_*हदीस शरीफ में है - के अल्लाह के रसूल ﷺ ने इरशाद फ़रमाया की शिर्क के बाद अल्लाह के नज़दीक इस गुनाह से बड़ा कोई गुनाह नही के एक शख़्स किसी ऐसी औरत से सोहबत करे जो उसकी बीबी नही।*_
_*📕 करीना-ए-ज़िन्दगी सफ़्हा 132*_
_*हदीसे पाक में है - कि रसूल ﷺ ने फ़रमाया जब कोई मर्द और औरत ज़िना करता है तो ईमान उनके सीने से निकल कर सर पर साए की तरह ठहर जाता है।*_
_*📕 मुक़सफहातुल कुलूब सफ़्हा 168*_
_*हदीसे पाक में है - ज़िना करने वाले शादी शुदा होतो खुले मैदान में पत्थरों से मार डाला जाए और गैर शादी शुदा होतो सौ दुर्रे (चाबुक जिस के सिरे पर नोकिला किला हो उससे) मरे जाए।*_
_*📕 बुख़ारी शरीफ़ ज़िल्द 3 सफ़्हा 615 से 625 हदीस नम्बर 1715*_
_*हदीस शरीफ - हज़रत इकरेमा ने हज़रते अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास (रदियल्लाहोतआला अन्हुमा) से पुछा ईमान किस तरह निकल जाता है हज़रत अब्दुल्लाह इब्ने अब्बास ने फ़रमाया इस तरफ और आपने एक हाथ की ऊँगलियाँ दूसरे हाथ की ऊँगलीयों में डाली और फिर निकाल ली और फ़रमाया देखो इस तरफ।*_
_*📕 बुख़ारी शरीफ ज़िल्द 3 सफ़्हा 614 हदीस नम्बर 1713*_
_*वाकिया - हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर रादियल्लाहु तआला अन्हुमा घर से बाहर बैठे थे की एक हसीन लकड़ा (अम्रद) आता हुआ नजर आया आप दौड़ कर घर में घुस गए और दरवाज़ा बन्द कर लिया कुछ देर बाद पूछा की फितना चलागया या नही लोगों ने कहा चला चलागया तब आप बाहर तशरीफ़ लाए और फ़रमाया फरमाने नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम है इनकी तरफ देखना गुफ़्तुगू करना और इनके पास बैठना हराम है।*_
_*📕 मुकाशफतुल कुलुब सफ़्हा 158 से 159*_
_*हज़रते क़ाज़ी इमाम रहमतुल्लाही तआला अलैह का कौल है मैने बाज़ मशाइख़ से सुना है कि औरत के साथ एक शैतान और हसीन लड़के के साथ अठ्ठारह शैतान होंते हैं रिवायत है जिसने शहवत के साथ जिसने शहवत के सात किसी लड़के को बोसा दिया वह पाँन सौ साल जहन्नम में जालेगा, और जिसने किसी औरत को बोसा दिया उसने गोया सत्तर बदकिरा औरतों से ज़िना किया और किसी ने किसी बदकिरा औरत से ज़िना किया उसने गोया सत्तर हज़ार शादी शुदा औरतों से ज़िना किया।*_
_*📕 मकाशफतुल कुलुब सफ़्हा 159*_
_*अवाम में तो आज कल यह बात आम हो गही है ख़ुसूसन नॉजवानो में की जिसकी गर्ल फ्रैंड नही है उसका जीना ही बेकार है आजकल लोग ज़िना को करते है और आशिके रसूल (सल्लाल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम) होने का सच्चा पक्का दावा करते हैं आप लोग खुद गोर की गिये की कितना बड़ा गुनाह है ज़िना।*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment