Wednesday, October 10, 2018



                       _*कुफ्र की किस्में*_
―――――――――――――――――――――

_*कुफ्र की किस्में - इसकी 2 किस्में हैं असली व मुर्तद*_

_*1- असली -वो जो शुरू से काफिर और कल्मए इस्लाम का मुनकिर है,इसकी भी 2 किस्में हैं मुजाहिर व मुनाफिक़, मुजाहिर की भी 4 किस्में हैं*_

_*दहरिया - ये खुदा का ही मुनकिर है*_

_*मुशरिक - अल्लाह के सिवा बुतों को अपना मअबूद समझना और किसी और की इबादत करना जैसे हिन्दू व आर्य वग़ैरह*_

_*मजूसी - आग की पूजा करने वाले*_

_*किताबी - यहूद व नसारा*_

_*दहरिया व मुश्रिक व मजूसी का ज़बीहा हराम और उनकी औरतों से निकाह बातिल जबकि किताबी से निकाह हो जायेगा मगर मना है*_

_*2- मुर्तद - वो जो मुसलमान होकर कुफ्र करे इसकी भी 2 किस्में हैं,मुजाहिर व मुनाफिक़*_

_*मुर्तद मुजाहिर - वो जो मुसलमान था मगर अलल ऐलान इस्लाम से फिर कर काफिर हो गया यानि दहरिया या मुश्रिक या मजूसी या किताबी हो गया*_

_*मुर्तद मुनाफिक़ - वो जो अब भी कल्मा पढ़ता है और अपने आपको मुसलमान कहता है मगर खुदा व रसूल की शान में गुस्ताखी करता है और ज़रूरियाते दीन का इन्कार करता है जैसे कि वहाबी, देवबंदी, क़ादियानी, खारिजी, राफजी यानि शिया, अहले हदीस,जमाते इस्लामी यानि मौदूदवी और भी बदमज़हब फिरके हैं, हुक्मे दुनिया में सबसे बदतर मुर्तद हैं इनसे जुज़िया नहीं लिया जा सकता इनका निकाह दुनिया में किसी से नहीं हो सकता ना मुसलमान से ना काफिर से ना मुर्तद से ना इनके हम मज़हब गर्ज़ कि किसी हैवान से भी नहीं हो सकता जिससे भी होगा ज़िना खालिस होगा, ये काफिर की सबसे बदतर किस्म है इसकी सोहबत हज़ार काफिरों की सोहबत से भी ज़्यादा खतरनाक है क्योंकि ये मुसलमान बनकर कुफ्र सिखाता है*_

_*📕 अहकामे शरीयत, हिस्सा 1, सफह 111*_

_*ⓩ वैसे तो क़ुर्आन में मुनाफिक़ों के बारे में बेशुमार आयतें नाज़िल हुई हैं मगर सबका ज़िक्र ना करके सिर्फ उन आयतों को पेश करता हूं जिनमें उनकी इबादत उनके एहकाम और उनका हश्र बयान हुआ हो, मुलाहज़ा फरमायें*_

_*कंज़ुल ईमान - और वो जो खर्च करते हैं उनका क़ुबूल होना बन्द ना हुआ मगर इसलिये कि वो अल्लाह और रसूल से मुनकिर हुए और नमाज़ को नहीं आते मगर जी हारे और खर्च नहीं करते मगर ना गवारी से*_

_*📕 पारा 10, सूरह तौबा, आयत 54*_

_*ⓩ आज जो लोग वहाबियों की नमाज़ और उनके सदक़ात और उनकी मिसाल देकर लोगों को समझाा करते हैं कि देखो ये लोग कितने मुत्तक़ी हैं तो वो इस आयत को बग़ौर पढ़ें, इसमें मौला तआला ने साफ फरमा दिया कि कुछ लोग नमाज़ तो पढ़ते हैं मगर दिल से नहीं बल्कि दिखावे के तौर पर पढ़ते हैं और जो खर्च करते हैं यानि ज़कातो फित्रा वगैरह वो भी मजबूरी और नागवारी से खर्च करते हैं और उनकी कोई इबादत हरगिज़ क़ुबूल नहीं*_

_*कंज़ुल ईमान - और वो जिन्होंने मस्जिद बनाई नुक्सान पहुंचाने को और कुफ्र के सबब और मुसलमानों में तफरक़ा डालने को और उसके इंतेज़ार में जो पहले से अल्लाह और उसके रसूल का मुखालिफ है, और वो ज़रूर कसमें खायेंगे हमने तो भलाई चाही और अल्लाह गवाह है कि वो बेशक झूठे हैं, उस मस्जिद में तुम कभी खड़े ना होना*_

_*📕 पारा 11, सूरह तौबा, आयत 107-108*_

_*ⓩ आँख खोलकर इस आयत को पढ़िये और बताइये कि क्या हर मस्जिद खुदा का घर है अगर होती तो मौला तआला खुद उस मस्जिद में अपने महबूब को जाने से क्यों मना करता, ये मस्जिदे दर्रार थी जिसको खुदा का हुक्म आने पर हुज़ूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने अपने सहाबा को भेजकर आग लगवा दी थी मगर उन मुनाफिक़ों की औलादें आज तक मुसलमानों की मस्जिदों और उनके नमाज़ियों में तफरक़ा डालने के लिए हर जगह अपनी मस्जिदें बनाते नज़र आते हैं और उनकी मस्जिदें हरगिज़ खुदा का घर नहीं और ना मुसलमान को उसमे जाने की इजाज़त है, क्यों इजाज़त नहीं है खुद ही पढ़ लीजिये*_

_*कंज़ुल ईमान - और कहते हैं हम ईमान लाये अल्लाह और रसूल पर और हुक्म माना फिर कुछ उन में के उसके बाद फिर जाते हैं और वो मुसलमान नहीं*_

_*📕 पारा 18, सूरह नूर, आयत 47*_

_*ⓩ यानि जो खुदा व रसूल से दुश्मनी करे और जो ज़रूरियाते दीन का मुनकिर है उसमे और काफिर में क्या फर्क रहा वो भी उन्हीं की तरह काफिर हुआ और काफिरों के पीछे नमाज़ नहीं पढ़ी जाती इसीलिए ना उनकी मस्जिदों में मुसलमान को जाने की इजाज़त है और ना उनके पीछे नमाज़ पढ़ने की*_

_*कंज़ुल ईमान - और उनमें से किसी की मय्यत पर कभी नमाज़ ना पढ़ना और ना उनकी क़ब्र पर खड़े होना, बेशक वो अल्लाह और रसूल से मुनकिर हुए और फिस्क़ ही में मर गये*_

_*📕 पारा 10, सूरह तौबा, आयत 84*_

_*ⓩ अल्लाह अल्लाह, मौला तो ये फरमा रहा है कि उनकी मस्जिदें मस्जिदें नहीं, उनकी नमाज़ नमाज़ नहीं, उनके रोज़ रोज़े नहीं, उनकी इबादतें इबादतें नहीं, वो हरगिज़ मुसलमान नहीं उनकी मय्यत पर जाना नहीं और आज का जाहिल मुसलमान है कि कहता है सब अल्लाह के बन्दे हैं हर मस्जिद खुदा का घर है वो भी मुसलमान हैं मआज़ अल्लाह, अगर बद मज़हब मुसलमान होता तो क्या मौला ये फरमाता, पढ़िये*_

_*कंज़ुल ईमान - बेशक अल्लाह मुनाफिक़ों और काफिरों सबको जहन्नम में इकट्ठा करेगा.......... बेशक मुनाफिक़ दोज़ख के सबसे नीचे तबके में हैं*_

_*📕 पारा 5, सूरह निसा, आयत 140/145*_

_*ⓩ अब अगर अपने ईमान की खैर चाहते हैं तो वहाबियों, देवबंदियों, क़ादियानियों, खारजियों, राफजियों, अहले हदीसों, मौदूदवियों और भी दीगर बद मज़हब फिरकों के मानने वालो को मुसलमान समझना छोड़ दीजिये और उनसे दूरी बना लीजिए वरना मौला क़यामत के दिन उन्हीं के साथ उठाकर उन्ही सा हश्र करके उन्हीं के साथ हमेशा के लिए जहन्नम में डाल देगा, ये मैं नहीं कह रहा बल्कि मौला तआला खुद फरमा रहा है, पढ़ लीजिये*_

_*कंज़ुल ईमान - ऐ ईमान वालों अपने बाप और अपने भाईयों को दोस्त ना बनाओ अगर वो ईमान पर कुफ्र पसंद करें और फिर जो तुममें से उनसे दोस्ती रखे तो वही लोग सितमगार हैं.......... वो जो रसूल अल्लाह को ईज़ा देते हैं उनके लिए दर्दनाक अज़ाब है*_

_*📕 पारा 10, सूरह तौबा, आयत 23/61*_

_*ⓩ जो मेरे आक़ा सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करता है वो तो जहन्नमी है ही मगर वो भी जहन्नमी है जो उनसे दोस्ती या रिश्तेदारी रखेगा ग़ौर कीजिये कि जब सगा बाप और सगा भाई मुर्तद हो जाये तो उनसे रिश्ता तोड़ देने का हुक्म है तो जो लोग पड़ोसियों और रिश्तेदारों और दीगर अज़ीज़ो का हवाला देते हैं क्या उन बद मज़हबो से रिश्ता रखना जायज़ होगा हरगिज़ नहीं, लिहाज़ा जिस तरह बद मज़हबो से परहेज़ किया जाये उसी तरह उन दोगले सुन्नियों से भी परहेज़ किया जाये जो बद मज़हब को बद मज़हब नहीं जानते, मौला तआला सुन्नियों को ऐसे लोगों से दूरी बनाये रखने की तौफीक़ अता फरमाये और मसलके आलाहज़रत पर सख्ती से क़ायम व दायम रहने की तौफीक़ अता फरमाये, आमीन बिजाहिस सय्यदिल मुरसलीम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...