_*फैज़ाने सैय्यदना अमीरे मुआविया (पार्ट- 01)*_
―――――――――――――――――――――
*_🌹फैज़ाने सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह व अज़मते सहाबा कुरान की रोशनी में_*
_*जैसा कि आप सब जानते है की दौरे हाजिर मे बहुत से नये नये फितने जन्म ले रहे हैं और कुछ तो एेसे हैं जो हमारा ईमान का जनाज़ा तक निकाल दे रहे है, इन्हीं मे से एक फितना है जो सहाबिये रसूल ﷺ हज़रत सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह को माज़अल्लाह सुम्मा माज़अल्लाह जहन्नमी कहता है और उन पर तरह तरह के इल्ज़ाम लगा रहा है।*_
_*आज हम लोग हमारी बज़्मे नूरी टीम भोपाल की जानिब से एेसे लोगो को कुरआन व हदीसों की रोशनी में एेसे लोगो को मुँहतोड़ जवाब देंगे और आप सभी हज़रात हमारी टीम के लिए दुआ करें।*_
_*📖सवाल :- सहाबा किसे कहते है..?*_
_*✍🏻जवाब :- जिस मुसलमान ने हालते ईमान मे मुस्तफा जाने रहमत, मदीने वाले आका, ताजदारे अम्बिया, रसूलअकरम ﷺ का दीदार किया है और हालते ईमान मे ही दुनियाए फ़ानी से रुख्सत हुआ है एेसे शख्स को सहाबीये रसूलﷺ कहते है।*_
_*अल्लाह अपने मुकद्दस कलाम कुरआने मजीद फुर्काने हमीद मे इरशाद फरमाता है :-*_
*رَضِیَ اللّٰہُ عَنۡہُمۡ وَ رَضُوۡا عَنۡہُ ؕ*
*_📝तर्ज़ुमाए कंज़ुल ईमान :- अल्लाह उन से राज़ी हो गया और वोह अल्लाह से राज़ी_*
_*अब जो शख्स सहाबा की शान मे जर्रा बराबर भी गुस्ताख़ी करता हैं एेसा शख्स अहले सुन्नत व जमात से खारिज है और कुरआन शरीफ की आयत का भी मुन्किर है।*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment