_*फैज़ाने सैय्यदना अमीरे मुआविया (पार्ट- 16)*_
―――――――――――――――――――――
*_💐हक़ किए साथ फ़ैसला करने वाले 💐_*
_*फ़ातेह़े मिश्र हज़रते सैय्यदना सा'द बिन अबी वक़्क़ास रदिअल्लाहु अन्ह फ़रमाते हैं : मैंने अमीरुल मोमिनीन हज़रते सैय्यदना उस्माने ग़नी रदिअल्लाहु अन्ह के बाद ह़क़ के साथ फ़ैसला करने वाला हज़रते सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहु अन्ह से बेहतर नहीं देखा।*_
_*📕 तारीख़े इब्ने असाकिर, मोआविया बिन सख़र, जिल्द नम्बर 59, पेज नम्बर 161*_
*_🌹ऐसा सरदार नहीं देखा 🌹_*
_*हज़रते सैय्यदना अ़ब्दुल्लाह बिन उमर रदिअल्लाहु अन्ह फ़रमाते हैं : मैंने रसूलअल्लाहﷺ के बाद हज़रते सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहु अन्ह जैसा कोई सरदार नहीं देखा।*_
_*📕 मोअजमे कबीर, मिम्मा अस्नदा अब्दुल्लाह ईब्ने उमर, जिल्द नम्बर 12, पेज नम्बर 387, हदीस नम्बर 13432*_
*_🍂नमाज़ में सब से ज़्यादा मुशाबहत🍂_*
_*🌹हज़रते सैय्यदना अबू दरदा रदिअल्लाहु अन्ह फ़रमाते हैं : मैंने हज़रते सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहु अन्ह के अलावा कोई ऐसा शख़्स नहीं देखा जिस की नमाज़ नबिएे करीम ﷺ की नमाज से ज़्यादा मुशाबहत रखती हो।*_
_*📕 मजमउज - ज़वाईद, किताबुल मनाकिब, बाबो मा जाअ फि मोआविया, जिल्द नम्बर 9, पेज नम्बर 595, हदीस नम्बर 15920*_
_*✍🏻टीम: बज़्म-ए-नूरी, भोपाल*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment