_*फैज़ाने सैय्यदना अमीरे मुआविया (पार्ट- 15)*_
―――――――――――――――――――――
*_मैं अली से मोहब्बत करता हूं_*
_*❤ सैय्यदना इब्ने अब्बास रदिअल्लाहो तआला अन्ह ने फ़रमाया : मैं नबिये करीम ﷺ की बारगाह में हाज़िर था, हज़रत सैय्यदना अबू बक्र सिद्दीक़, हज़रत सैय्यदना उ़मर फ़ारूक़, हज़रत सैय्यदना उस्माने ग़नी और हज़रत सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह भी मौजूद थे।*_
_*👉🏻अचानक हज़रत सैय्यदना अलिय़्युल मुर्तज़ा रदिअल्लाहो तआला अन्ह तशरीफ़ लाए।*_
_*नबिये करीम ﷺ ने हज़रत सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह से फ़रमाया : ऐ मुआविया! क्या तुम अली से मोहब्बत करते हो❓*_
_*🌹हज़रत सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह ने अर्ज़ की : उस ज़ात की कसम जिस के सिवा कोई मा'बूद नहीं मैं अल्लाह के लिए इनसे बहुत मोहब्बत करता हूं।*_
_*🌹आक़ाए दो जहां ﷺ ने फ़रमाया : बेशक अ़न क़रीब तुम दोनों के दरमियान आज़माइश होगी।*_
_*❤ हज़रत सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह ने अर्ज़ की या रसूलअल्लाह ﷺ इसके बाद क्या होगा❓*_
_*शफ़ीए उम्मत, मालिके़ जन्नत ﷺ ने फ़रमाया : इसके बाद अल्लाह की मुआफ़ी, उसकी रिज़ामन्दी और जन्नत में दाख़िला।*_
_*हज़रत सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह ने अर्ज़ की : हम अल्लाह के फ़ैसले पर राज़ी हैं और उस वक्त ये आयत नाज़िल हुई :*_
*وَ لَوۡ شَآءَ اللّٰہُ مَا اقۡتَتَلُوۡا ۟ وَ لٰکِنَّ اللّٰہَ یَفۡعَلُ مَا یُرِیۡدُ*
_*🌹तर्जमाए कन्ज़ुल ईमान :- और अल्लाह चाहता तो वोह न लड़ते मगर अल्लाह जो चाहे करे।*_
*_📕 पारा 3, सुरह अलबक़रह, आयत नम्बर 253_*
*_📕 तारीख़े इब्ने अदाकार, मोआविया बिन सख़र, जिल्द नम्बर 59, पेज नम्बर 139_*
_*✍🏻टीम: बज़्म-ए-नूरी, भोपाल*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment