_*दिमाग़ी कमज़ोरी*_
―――――――――――――――――――――
_*इलाज - बादाम 5 दाना रात को पानी में भिगो दें सुबह उसका छिलका उतारकर पीस लें और उसमे 10 ग्राम मक्खन और 10 ग्राम मिश्री मिलाकर चाटें, हर किस्म के ज़ोफे दिमाग के लिए मुफीद है*_
_*📕 हाज़िक़, सफह 18*_
_*इलाज - पांचों नमाज़ के बाद दाहिने हाथ की कुछ उंगलिया अपने सर पर रखकर 11 बार (या क़विय्यो) पढ़ें,पढ़ने लिखने वालों के लिए बहुत मुफीद है याददाश्त तेज़ होगी*_
_*📕 जन्नती ज़ेवर, सफह 476*_
_*इलाज - नर्वस्नेस और दिमागी उलझन को दूर करने के लिए सबसे पहले अपने खाने में नमक को एक चौथाई कर दें उसके बाद ऊपर दिया गया नक्श गुलाब के अर्क में ज़ाफरान घोलकर मोमी कागज़ पर लिखा जाए और उसे 1/2 किलो शहद में डाल दें और रोज़ाना 1 बड़ा चम्मच ये शहद इस्तेमाल करें जब तक कि आराम ना मिल जाए*_
_*📕 रूहानी इलाज, सफह 61*_
_*परहेज़ - अगर उलझन के साथ साथ सर में दर्द या नज़ला भी रहता हो तो खुशबु और सिर में लगाने की दवाओं से दूर रहे*_
_*ग़िज़ा - बकरी का गोश्त, लौकी, पालक, मूंग, अंडा, दूध और हाज़मेदार गिज़ाएं*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment