_*अख्लाक में पाकीज़गी*_
―――――――――――――――――――――
_*जो अख्लाक के अंदर सबसे ज्यादा पाकीज़ा होगा*_
_*📚हदीस : हजरते जाबीर (रज़ीअल्लाहू तआ़ला अन्हु) ने रिवायत किया है के, रसुलल्लाह (सल्लल्लाहू तआ़ला अलैहि वसल्लम) ने फरमाया :*_
_*"क्यामत के दिन तुममे सबसे ज्यादा मेरा महबुब और मुझसे मेरी मजलिस मे करिब तर वह शख्स होगा जो तुममे अख्लाक के अंदर सबसे ज्यादा पाकीज़ा होगा (जिसके अख्लाक बेहतरिन होंगे) और तुममे से ओ लोग मुझे न पसन्द है*_
_*और वही क्यामत के दिन मेरी मजलिस से सबसे ज्यादा दुर होंगे जो बहुत बातुनी और चिख चिख कर बातें करते है और साथ ही साथ मुताकब्बीर (तक्कबुर करनेवाला) भी है।*_
_*📕 अवारी ऊल मा-आरिफ, सफा-384*_
_*✒मुहम्मद अरमान गौस*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment