_*📕 करीना-ए-जिन्दगी भाग - 034 📕*_
―――――――――――――――――――――
✍🏻 *_एक नई ख़ुराफ़ात_* ✍🏻
*👉 _आज कल मुसलमानों में एक और नई चीज़ राएज़ हो गयी है वोह यह के औरतों में जवान मर्द और लड़के खाना परोसते है! खाने के दौरान बेहूदा़ गन्दा मज़ाक, लड़कियों से छेड़ छाड़ और बदतमीज़ी की हर हद को पार कर लिया जाता है। क्या इस के हराम व गुनाह होने में किसी को कोई शक़ है।_*
📚 *_[हदीस :-].... रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया......_*
💫 *_अल्लाह की लाअ़नत बद निगाहीं करने वाले पर और जिस की तरफ बद निगाही की जाए।_*
_📕 *बयहक़ी शरीफ, बाहवाला मिश्क़ात शरीफ, जिल्द नं 2 सफा नं 77*_
📚 *_[हदीस :-].... और फरमाते है हमारे प्यारे आक़ा ﷺ......._*
💫 *_"जो शख़्स किसी औरत को बद निगाही से देखेगा, क़यामत के दिन उसकी आँखों में पिघला हुआ सीसा डाला जाएगा"।_*
👉🏻 *_इस बुरे तरीक़े पर पाबंदी लगाना हर मुसलमान पर ज़रूरी है और ख़ास कर हमारे घर के बडे बुजुर्गों पर ख़ास जिम्मेदारी है के वह शादी ब्याह के मौके पर औरतों में मर्दों को जाने और खाना खिलाने से रोके वरना याद रखिए महशर में सख़्त पूछ होगी। और आप से पूछा जाएगा "तुम क़ौम में बुज़ुर्ग थे तुम ने अपनी जवान नस्लों को इन हराम कामों से क्यों न रोका था। इस बेहयायी के खिलाफ तुम ने क्यो इक्दाम न किया?" बताए उस वक्त़ आप् के पास क्या जवाब होगा?_*
📚 *_[हदीस :-].... अल्लाह के रसूल ﷺ ने इरशाद फरमाया......_*
*_السالت عن ألحق شيطان اخرس_*
💎 *_"बुराई देख कर हक़ बात कहने से खामोश रहने वाला गूंगा शैतान है"।_*
_*बाकी अगले पोस्ट में....*_
_*📮 जारी रहेगा इंशा'अल्लाह....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment