Thursday, October 3, 2019



    _*📕 करीना-ए-जिन्दगी भाग - 042 📕*_
―――――――――――――――――――――

*_❌मुबाशरत (सोहबत) खड़े खड़े न करें ❌_*

     👉🏻 *_मुबाशरत (सोहबत) खड़े खड़े न करे कि यह जानवरों का तरीक़ा है! और न ही बैठे बैठे कि यह औरत और मर्द दोनो के लिये नुकसानदेह है! इस तरीके से मुबाशरत करने से बदन कमजोर और खासकर मर्द  का ऊज़्व -ए-तनासुल  जड़ से कमज़ोर हो जाता है! अगर हमल करार पा जाए तो बच्चा    कमजोर, अपंग  (हाथ पैर से अपाहिज़) पैदा होता है। या फिर जिस्म का कोई हिस्सा अधुरा रह जाएंगा!_*

💫 *_कुछ मोतमद उलमा-ए-दीन ने फरमाया है कि.......!_*

*_"खडे-खडे मुबाशरत करने से अगर औरत को हमल करार पा जाए तो औलाद बद दिमाग़ और बेवकूफ़ होंगी। या पैदाईशी तौर पर निम पागल (Half Mental) पैदा होंगी!_*

           👉🏻 *_हकीमों की इस  मुताल्लीक तहकीक यह है के  "खड़े रहकर सोहबत करने से रअशा (बदन हिलने) की बीमारी हो जाती है।"_*

*_वल - अयाज बिल्लाह (अल्लाह की पनाह!)_*

         👉🏻 *_सोहबत करने का सही तरीक़ा यह है कि बिस्तर पर लेटे लेटे हो, औरत नीचे की जानीब और मर्द ऊपर की जानीब हो! जैसा कि कुरआने करीम मे भी इस बारे मे इशारा किया गया है!_*

💎 *_तर्जुमा:- फिर जब मर्द उस पर छाया उसे एक हल्का सा पेट रह गया_*

 📕  *_कुरआन ए करीम तर्जुमा कन्जुल इमान, पारा 9, सूरए, आराफ़, रूकू 14, आयत नं 189_*

👉🏻 *_इस आयते करीमा से हमें यह सबक मिलता है कि सोहबत के वक्त़ औरत चित लेटे और मर्द उस पर पट (उल्टा) लेटे कि इस तरीके सेे मर्द के जिस्म से औरत का जिस्म भी ढ़क जायेगा। जैसा की आयत ए करीमा मे इशारा किया गया है! और इस तरीके से मुबाशरत कानुन ए फितरत के मुताबीक है! अब अगर इसकी खिलाफ वर्जी की गई तो बहरहाल नुक्सान तो जरूर होंगा! देखा जाए तो इस तरीक़े में ज़्यादा राहत व आसानी है! औरत को इसमे मशक्कत नही होती और मर्द की मनी आसानी से निकल कर औरत की शर्मगाह में दाख़िल होती है और हमल जल्द करार पाता है। (ठहर जाता है!)_*

     *_हकीम बु अली सीना जो  अपने जमाने के एक मशहुर व मारूफ हकीम गुजरे है उन्होने लिखा है की......_*

💫💫 *_"अगर औरत उपर और मर्द निचे हो तो इस सुरत मे मर्द की कुछ मनी उसके उज्व मे बाकी रह कर तअफ्फुन पैदा करेंगी और बाद मे तकलिफ व अजीयत की वजह बनेंगी!_*

_*बाकी अगले पोस्ट में....*_

_*📮 जारी रहेगा इंशा'अल्लाह....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...