Wednesday, November 13, 2019



    _*📕 करीना-ए-जिन्दगी भाग - 058 📕*_
―――――――――――――――――――――

         *_नजासतो के पाक करने का तरीका_*

*_✍🏻 गुस्ल से पहले कपडो को पाक करना जरुरी है!_* 

       *_👉🏻 कपडो को पाक करना : वह कपडा जिस पर नजासत (गंदगी) लगी हो, उस पर पहले साफ पानी बहा कर खुब अच्छी तरह मले! फिर कपडे को अच्छी तरह निचोड ले, फिर दुसरा साफ पानी ले और कपडे पर बहाए, फिर साबुन या सर्फ  से अच्छी तरह धोए, फिर उस कपडे को निचोड ले! अब तिसरी मर्तबा साफ पानी लेकर कपडे पर बहाए और निचोड ले! अब आपका कपडा शरई रु से पाक हो गया!_*

_*यानी तिन मर्तबा नया (साफ) पानी लेना और तिन मर्तबा अच्छी तरह कपडे पर बहाना और फिर अच्छी तरह निचोड लेना जरुरी है*_

      *_✍🏻 मस्अला : नजासत अगर पतली है, तो कपडा तिन मर्तबा धोने और तिन मर्तबा निचोडने से पाक होंगा! कपडे को अच्छी तरह निचोडने का मतलब यह है के हर बार अपनी कुव्वत से इस तरह निचोडे के पानी के कतरे टपकना बंद हो जाए! अगर कपडे का खयाल करके अच्छी तरह न निचोडा तो कपडा शरीयत के मुताबीक पाक नही समझा जाएंगा_*

           *_✍🏻 मस्अला : कपडे को तिन मर्तबा धो कर हर बार खुब निचोड लिया है की, अब निचोडने से पानी के कतरे नही टपके, फिर उसको लटका दिया और उससे पानी टपका तो यह पानी पाक है!_*

           *_✍🏻 मस्अला : अगर एक शख्स ने नापाक कपडे धोकर अच्छी तरह निचोड लिया, मगर एक दुसरा शख्स ऐसा है जो उस पहले शख्स से ज्यादा ताकतवर है! अगर वह कपडा निचोडे तो कुछ बुंदे टपक सकती थी, तो वह कपडा पहले वाले शख्स के लिये पाक है, और इस दुसरे ताकतवर शख्स के लिये नापाक है, क्यु के अगर वह धोता और निचोडता तो वह कपडा उसके लिये और पहले शख्स के लिये भी पाक होता_*

        👉🏻 *_इस मस्अले से मालुम हुआ के मर्द को अपने नापाक कपडे खुद ही धोने चाहीये! बीवी से न धुलवाए, क्यो केआम तौर पर औरत की ताकत मर्द की ताकत से कम होती है! अगर मर्द उन कपडो को निचोडे तो पानी की कुछ बुंदे कपडे से निकल सकती है, इसलिये मर्द के हक मे कपडे नापाक ही होंगे! लेकीन किसी की बीवी उस से ज्याजा ताकतवर हो और उसने अच्छी तरह से निचोडा है, तो मर्द के लिये कपडा पाक है! ऐसे मर्द जिनकी बीवी उन से ज्यादा ताकतवर है, उसके हाथो धुले कपडे पहनने मे कोई हर्ज नही!_*

           *_✍🏻 मस्अला : कपडे को पहली मर्तबा धोने, निचोडने के बाद हाथ दुसरे नये पानी से अच्छी तरह धोए, फिर दुसरी मर्तबा कपडा धोने और निचोडने के बाद हाथ दुसरे पानी से फिर अच्छी तरह धोए! तिसरी मर्तबा कपडा धोने और निचोडने से कपडा और हाथ दोनो पाक हो गये!_*

           *_✍🏻 मस्अला : ऐसी चिजे जिन्हे निचोडा नही जा सकता, जैसे रूई का गद्दा, चटाई, कार्पेट, शतरंजी वगैरह, उन्हे पाक करने का तरीका यह है के, उन पर पहले इतना पानी बहाए की वह पुरी तरह भिग जाए, और पानी बहने लगे, उसके बाद हाथ से अच्छी तरह मले, और उसे उस वक्त तक छोड दे जब तक की पानी गद्दे, चटाई वगैरह से टपकना बंद हो जाए! फिर दुसरी मर्तबा पानी बहाए फिर छोड दे! जब पानी की बुंदे टपकना बंद हो जाए, तो अब तिसरी मर्तबा उस पर पानी बहाए और सुखने के लिये छोड दे! अब वह गद्दा या चटाई पाक हो गयी! तिन मर्तबा नया पानी उस चिज पर बहाना और हर मर्तबा पानी टपकने तक इंतजार करना जरुरी है_*

📕 *_[उपर के तमाम मसाईल अहकाम ए शरीयत जिल्द 3, सफा नं 252,  कानुन ए शरीयत 1, सफा नं 56, 75]_*

✍🏻 *_बाकी अगले पोस्ट में..._*

📮 *_जारी है..._*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...