Wednesday, November 13, 2019



             _*📕 करीना-ए-जिन्दगी 📕*_
―――――――――――――――――――――

     *_➡➡➡ अपनी बात ⬅⬅⬅_*

*_सूर ए निसा, आयत नं 34 मे रब तबारक तआला ने इर्शाद फर्माया है.........._*

  *_اَلرِّجَالُ قَوّٰمُوۡنَ عَلَی النِّسَآءِ بِمَا فَضَّلَ اللّٰہُ بَعۡضَہُمۡ عَلٰی بَعۡضٍ وَّ بِمَاۤ اَنۡفَقُوۡا مِنۡ اَمۡوَالِہِمۡ ؕ_*

*_💎तर्जुमा : मर्द अफ़सर है औरतों पर, इसलिये के अल्लाह ने इन मे एक को दुसरे पर फजीलत दी, और इसलिये के मर्दो ने इन पर अपने माल खर्च किये!_*

_📍अब जरा हमारे नौजवान और वालेदैन भी अल्लाह तआला के इस इर्शाद पर भी जरुर जरुर गौर और फिक्र करे........_
 *_"और इसलिये के मर्दो ने इन पर अपने माल खर्च किये!"_*
_यहॉ पर अल्लाह तआला वाजेह तौर पर उस मर्द के बारे मे बता रहा है जो के अपने माल औरत पर खर्च करता है यह भी मर्द को औरत पर अफसर होने की अलामत बताई गयी है!_

 👉🏻 *_अब इस बात पर नौजवान ध्यान दे जो कमाऊ पुत होता है, चाहे थोडा ही क्यु न कमाता हो, जिससे गुजर बसर आसान हो जाता है! उसके वालेदैन भी उसपर फक्र करते है, के नही मेरा बेटा कुछ न कुछ तो जरुर कमाता है!_*

👉🏻 *_और यही कमाऊ पुत अगर किसी औरत का शौहर हो तो यकीन जानीये वह औरत भी अगर उसे बेशक तंगी का सामना ही क्यु न करना पड रहा हो उस मर्द की जरुर इज्जत एहतराम करेंगी, और कद्र करेंगी के नही मेरा शौहर मेरे लिये कितनी मुसीबत से कमा रहा है! और वह थोडे मे ही इंशा अल्लाह तआला गुजारा कर लेंगी_*

👉🏻 *_अब अगर किसी को बगैर मेहनत, मुफ्त का खाने की ही आदत हो तो क्या उसे उसके वालदैन बर्दाश्त करेंगे? या उसकी बीवी बर्दाश्त करेंगी?यकीनन नही! और इसी वजह से उसका अफसर होना भी खतरे मे ही पड जाएंगा के नही.?_*

👉🏻 *_अब जरा इस बात पर भी गौर करे जो नौजवान चाहता है के मेरी बीवी नौकरी करने वाली हो और मै कुछ न करते हुए बैठ कर खाऊ? क्या वह अफसर रह पाएंगा.?_*

👉🏻 *_अब जरा वह वालेदैन भी इस बात पर गौर करे... क्या कमाऊ बहु क्या आपके बेटे को आपसे जुदा करने की कभी नही सोचेंगी.?_*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...