Wednesday, November 13, 2019



    _*📕 करीना-ए-जिन्दगी भाग - 066 📕*_
―――――――――――――――――――――
       
        *_बी.एफ. (Blue Film) नंगी फिल्में_*
       
👉🏻  *_हमारा और आपका मुशाहेदा है कि आज कल लोग सेक्स (Sex) की मालूमात के लिए ब्ल्यू फ़िल्में (B.F) देखते है। मख्सुस नौजवान लडके, और कुछ  बेवकूफ़ शबे जुफाफ (सुहाग रात) के रोज अपनी बीवी   को ख़ास तौर पर ब्ल्यू फ़िल्म दिखाते है! ताकि औरत को जिस तरह  फ़िल्म मे दिखाया गया है उसी तरह वह उन से पेश आए! और यह खुद भी हर वह काम और तरीक़ाअपनाने की कोशिश करते है जो फ़िल्म में होता है! चाहे उसमें कितनी ही तकलीफ़ और परेशानी क्यों न हो। आप को मालूम होना चाहिये किसी भी मुश्किल से मुश्किल काम को फ़िल्माया जाना अलग बात है और उसको हक़ीक़त मे कर लेना अलग बात है । ब्ल्यू फ़िल्में तो सरासर आँखों की अय्याशी और धोखे के सिवा कुछ नही। आज तकरीबन हर मुसलमान यह जानता है कि यह इस्लाम में सब हराम व गुनाह है, लेकिन परवाह किसे है!_*

👉🏻  *_फ़िल्मों मे देख कर उसकी बातों को सीख कर अमल करना ऐसा ही है जैसे किसी फ़िल्म में हीरो को मोटर साइकील इस तरह चलाते हुए दिखाया जाए कि हीरो सड़कों से होते हुए मोटर सायकिल को उछाल उछाल कर लोगों की बिल्डींग और मकानों की छत पर चला रहा है, कभी इस बिल्डींग पर तो कभी उस बिल्डींग पर। इसी मंजर को किसी बेवकूफ़ ने देखा और इसी तरह करने के लिए उसने अपनी मोटर सायकील अपने घर की छत पर खड़ी करके शुरू की और क्लच दबा कर गियर बदला एक्सिलेटर क्लच के साथ छोड़ दिया, ऐसे बेवकूफ़ शख़्स का जो हाल होगा वही हाल उस शख़्स का होता है जो ब्ल्यू फ़िल्में (Blue Film) देखता है और उस पर अमल करता है! ऐसा शख़्स ग़ैरत और मर्दानगी की ऊँची छत से, बेहयाई और नामर्दी के ऐसे गढ़े में गिरता है के जिससे निकलना जिंदगी भर मुश्किल होता है।_*

             *_[बद निगाही और बेपर्दगी]_*

👉🏻 *_आजकल के नौजवानों मे तरह-तरह की बुराइयॉ जन्म ले चुकी है! जिसकी सबसे बड़ी वजह दीन की तालीम से दूरी है! इसके अलावा फिल्में देखने का फैशन, गंदे नावेल, गंदी तस्वीरो से पुर मेगजीन पढने का आम चलन मख्सुस औरतों और कुंवारी लड़कियों का बेपर्दा फैशन (सज धज) कर सड़कों पर खुले आम घूमना जैसी बुराइयां है_*

👉🏻     *_आज के मार्डन नौज़वान ग़ैर औरतों को देखने, छुने और  छेड़ छाड़ करने जैसे गुनाह को गुनाह ही नही समझते बल्की उसे फैशन और मॉर्डन कल्चर (Modern Culture) का नाम देकर मामुली बात समझते है!_*

*_कुछ बेवकुफ तो लडकीयो को ऐसा घुरते है, गोया वह ऑंखो के जरीये अपना माद्दा ए मन्वीया लडकी के पेट मे ही डाल देंगे! मौजुदा  दौर की कुछ फैशन परस्त लडकियॉ भी किसी तरह लडको से कम नहीं! वह लडको को ऐसा घुरती है गोया वह ऑंखो ही ऑंखो ही से हामीला होना चाहती है! कुछ नौज़वान तो पेशावर औरतों (Call Girl) के पास जाने मे भी शर्म व हया तक महसूस नही करते, बल्कि उसे मर्दानगी का सुबूत व सनद  (Certificate) समझते है, और जो शख़्स यह सब नही करता वह इन अय्याशों की नज़रों मे बेवकूफ़, बुजदिल, नामर्द और न जाने क्या क्या समझा जाता है।_*

💎|       *_देखो हमारा रब तबारक तआला इर्शाद फर्माता है_*

*_قُلۡ لِّلۡمُؤۡمِنِیۡنَ یَغُضُّوۡا مِنۡ  اَبۡصَارِہِمۡ وَ یَحۡفَظُوۡا فُرُوۡجَہُمۡ ؕ ذٰلِکَ اَزۡکٰی لَہُمۡ ؕ اِنَّ اللّٰہَ خَبِیۡرٌۢ  بِمَا یَصۡنَعُوۡنَ ﴿۳۰﴾_*

*_💎 तर्जुमा: मुसलमान मर्दो को हुक्म दो, अपनी निगाहे कुछ निची रखे! और अपनी शर्मगाहो की हिफाजत करे! यह इनके लिये बहुत सुथरा है! बेशक अल्लाह को इन के कामो की खबर है!_*

📕 *_[तर्जुमा कुरआन  कन्जुल ईमान सूर ए नूर (24), आयत नं 30]_*

*_📍करीना ए जिंदगी शुरू से पढने के लिये इस लिंक पर जाए!_*
http://razakirazamsd.blogspot.com/?m=1

✍🏻 *_बाकी अगले पोस्ट में..._*

📮 *_जारी है..._*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...