_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 107)*_
―――――――――――――――――――――
_*💠नजासतों के मुतअल्लिक अहकाम💠*_
_*💫मसअला : - रुई का कपड़ा उधेड़ा गया और उसके अन्दर चूहा सूखा हुआ मिला तो अगर उसमें सूराख है तो तीन दिन तीन रातों की नमाजें लौटाये और न हो तो जितनी नमाजें उससे पढ़ी है सब को लौटाये ।*_
_*💫मसअला : - किसी कपड़े या बदन पर चन्द जगह नजासते गलीज़ा लगी और किसी जगह दिरहम के बराबर नहीं मगर सब को मिलाकर दिरहम के बराबर है तो दिरहम के बराबर समझी जायेगी और ज्यादा है तो ज्यादा और नजासते खफीफा में भी मजमुआ ( कुल ) पर ही हुक्म दिया जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - हराम जानवरों का दूध नजिस है अलबत्ता घोड़ी का दूध पाक है मगर खाना जाइज़ नहीं ।*_
_*💫मसअला : - चूहे की मेंगनी गेहूँ में मिलकर पिस गई या तेल में पड़ गई तो आटा और तेल पाक और हाँ अगर मजे में फर्क आ जाये तो नजिस है और अगर रोटी के अन्दर मिली तो उसके आस पास से थोड़ी सी अलग कर दें बाकी में कोई हर्ज नहीं ।*_
_*💫मसअला : - रेशम के कीड़े की बीट और उसका पानी पाक है ।*_
_*💫मसअला : - नापाक कपड़े में पाक कपड़ा या पाक में नापाक कपड़ा लपेटा और उस नापाक कपडे से यह पाक कपड़ा नम हो गया तो नापाक न होगा बशर्ते कि नजासत का रंग या बू उस पाक कपडे में जाहिर न हो वर्ना नम हो जाने से भी नापाक हो जायेगा । हाँ अगर भीग जाये तो नापाक हो जायेगा और यह उसी सूरत में है कि यह नापाक कपड़ा पानी से तर हुआ हो और अगर पेशाब या शराब की तरी उसमें है तो वह पाक कपड़ा नम हो जाने से भी नजिस हो जायेगा और अगर नापाक कपडा सूखा था और पाक तर था और उस पाक की तरी से वह नापाक तर हो गया और उस नापाक को इतनी तरी पहुँची किं उससे छूट कर इस पाक को लगी तो यह नापाक हो गया वर्ना नहीं ।*_
_*💫मसअला : - भीगे हुए पाँव नजिस जमीन या बिछौने पर रखे तो नापाक न होंगे अगर्चे पाँव की तरी का उस पर धब्बा मालूम हो अगर उस ज़मीन या बिछौने को इतनी तरी पहूँची कि उसकी तरी पाव को लगी तो पाँव नजिस हो जायेंगे ।*_
_*💫मसअला : - भीगी हुई नापाक ज़मीन या नजिस बिछौने पर सूखे हये पाँव रखे और पाँव में तरी आ गई तो नजिस हो गये और सील है तो नहीं ।*_
_*💫मसअला : - जिस जगह को गोबर से लेसा और वह सूख गई तो भीगा कपड़ा उस पर रखने से नजिस न होगा जब तक कपड़े की तरी उसे इतनी न पहुँचे कि उससे छूट कर कपड़े को लगे ।*_
_*💫मसअला : - नजिस कपड़ा पहनकर या नजिस बिछौने पर सोया और पसीना आया अगर पसीने से कपडे की वह नापाक जगह भीग गई फिर उससे बदन तर हो गया तो नापाक हो गया वरना नहीं ।*_
_*💫मसअला : - नापाक चीज पर हवा होकर गुजरी और बदन या कपड़े को लगी तो नापाक न होगा ।*_
_*💫मसअला : - नापाक चीज़ का धुआँ कपड़े या बदन को लगे तो नापाक नहीं ऐसे ही नापाक चीज के जलाने से जो धुंए ( भाप ) उठे उनसे भी नजिस न होगा अगर्चे उनसे कपड़ा भीग जाये । हाँ अगर नजासत का असर उसमें जाहिर हो तो नजिस हो जायेगा ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 82*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment