_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 108)*_
―――――――――――――――――――――
_*💠नजासतों के मुतअल्लिक अहकाम💠*_
_*💫मसअला : - उपले का धुआँ अगर रोटी में लगे तो रोटी नापाक न हई ।*_
_*💫मसअला : - कोई नजिस चीज़ दह - दर - दह पानी में फेंकी और उस फेंकने की वजह से पानी की छीटे कपड़े पर पड़ी तो कपड़ा नजिस न होगा । हाँ अगर मालूम हो कि यह छीटें उस नजिस चीज की हैं तो इस सूरत में नजिस हो जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - अगर पाखाने पर से मक्खियाँ उड़ कर कपड़े पर बैठीं तो कपड़ा नजिस न होगा ।*_
_*💫मसअला : - रास्ते की कीचड़ पाक है जब तक उसका नजिस होना मालूम न हो तो अगर पाँव या कपड़े में लगी और बे धोये नमाज पढ़ ली तो हो गयी मगर धो लेना बेहतर है ।*_
_*💫मसअला : - सड़क पर पानी छिड़का जा रहा था और जमीन से छीटें उड़ कर कपड़े पर पड़ी तो कपड़ा नजिस न हुआ मगर धो लेना बेहतर है ।*_
_*💫मसअला : - आदमी की खाल अगर्चे नाखून बराबर थोड़े पानी ( यानी दह - दर - दह से कम में ) पड़ जाये तो वह पानी नापाक हो गया और खुद नाखून गिर जाये नापाक नहीं ।*_
_*💫मसअला : - पेशाब पाखाने के बाद ढेले से इस्तिन्जा कर लिया फिर उस जगह से पसीना निकल कर कपड़े या बदन में लगा तो बदन और कपड़े नापाक न होंगे ।*_
_*💫मसअला : - अगर पाक मिट्टी में नापाक पानी मिलाया तो नजिस हो गई ।*_
_*💫मसअला : - अगर पाक मिट्टी में नापाक भुस मिलाया तो अगर थोड़ा हो पाक है और जो ज्यादा हो तो जब तक सूख न जाये नापाक है ।*_
_*💫मसअला : - कुत्ता बदन या कपड़े से छू जाये तो अगर्चे उसका जिस्म तर हो बदन और कपड़ा पाक है हाँ अगर उस के बदन पर नजासत लगी हो तो और बात है और अगर उसका लुआब लगे नापाक कर देगा ।*_
_*💫मसअला : - कुत्ता वगैरा किसी ऐसे जानवर ने जिसका लुआब नापाक है आटे में मुहँ डाला तो अगर गुंधा हुआ था तो जहाँ उसका मुहँ पड़ा उसको अलग कर दें और बाकी पाक है और सूखा तो जितना तर हो गया वह फेंक दें ।*_
_*💫मसअला : - इस्तिमाल किया हुआ पानी पाक है और नौसादर भी पाक है ।*_
_*💫मसअला : - सूअर के अलावा तमाम जानवर की वह हड्डी जिस पर मुदीर की चिकनाई न लगी हो पाक है और उनके बाल और दाँत भी पाक हैं ।*_
_*💫मसअला : - औरत के पेशाब की जगह से जो रतूबत निकले पाक है । अगर कपड़े या बदन में लगे तो धोना जरूरी नही हाँ बेहतर है ।*_
_*💫मसअला : - जो गोश्त सड़ गया और उस में से बदबू पैदा हो गई उसका खाना हराम है अगर्चे नजिस नहीं ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 82/83*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment