Wednesday, April 29, 2020

  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 106)*_
―――――――――――――――――――――

_*💠नजासतों के मुतअल्लिक अहकाम💠*_

_*💫मसअला : - छिपकली या गिरगिट का खून नजासते गलीजा है ।*_

_*💫मसअला : - अंगूर का शीरा कपड़े पर पड़ा तो अगर्चे कई दिन गजर जायें कपड़ा पाक है ।*_

_*💫मसअला : - हाथी की सूंड की रतूबत और शेर , कुत्ते , चीते और दूसरे दरिन्दे चौपायों का लुआब नजासते गलीज़ा है ।*_

_*💫मसअला : - जिन जानवरों का गोश्त हलाल है जैसे गाय , बैल , भैंस बकरी और ऊँट वगैरा उनका पेशाब और घोड़े का पेशाब और जिस परिन्द का गोश्त हराम है चाहे शिकारी हों या नहीं जैसे कौआ , चील शिकरा , बाज़ बहरी उसकी बीट नजासते खफीफा है ।*_

_*💫मसअला : - चमगादड़ की बीट और पेशाब दोनों पाक हैं ।*_

_*💫मसअला : - जो परिन्द हलाल ऊँचे उड़ते हैं जैसे कबूतर , मैना , मुर्गाबी और काज़ उनकी बीट पाक है ।*_

_*💫मसअला : - हर चौपाये की जुगाली का वही हुक्म है जो उसके पाखाने का है ।*_

_*💫मसअला : - हर जानवर के पित्ते का वही हुक्म है जो उसके पेशाब का है । हराम जानवरों का पित्ता नजासते गलीज़ा और हलाल जानवरों का नजासते ख़फीफा है ।*_

_*💫मसअला : - नजासते गलीज़ा अगर खफीफा में मिल जाये तो कुल गलीज़ा है ।*_

_*💫मसअला : - मछली और पानी के दूसरे जानवरों और खटमल और मच्छर का खून और खच्चर और गधे का लुआब और पसीना पाक है ।*_

_*💫मसअला : - पेशाब की निहायत बारीक छींटे सुई की नोंक बराबर की बदन या कपड़े पर पड़ जायें तो कपड़ा और बदन पाक रहेगा ।*_

_*💫मसअला : - जिस कपड़े पर ऐसी ही पेशाब की बारीक छींटें पड़ गई अगर वह कपड़ा पानी में पड़ गया तो पानी भी नापाक न होगा ।*_

_*💫मसअला : - जो खून जख्म से बहा न हो वह पाक है ।*_

_*💫मसअला : - गोश्त , तिल्ली और कलेजी में जो खून बाकी रह गया पाक है और अगर यह चीजें बहते खून में सन जायें तो नापाक हैं , बगैर धोये पाक न होंगी ।*_

_*💫मसअला : - जो बच्चा मुर्दा पैदा हुआ हो उसको गोद में लेकर नमाज़ पढ़ी अगर्चे उसको गुस्ल दे लिया हो नमाज़ न होगी और अगर जिन्दा पैदा होकर मर गया और बे नहलाये गोद में लेकर नमाज़ पढ़ी जब भी न होगी । हाँ अगर उसको गुस्ल दे कर गोद में लिया था तो हो जायेगी मगर मुस्तहब के खिलाफ है । यह बातें उस वक़्त हैं कि मुसलमान का बच्चा हो और काफ़िर का मुर्दा बच्चा है तो किसी हाल में नमाज़ न होगी गुस्ल दिया हो या नहीं ।*_

_*💫मसअला : - अगर नमाज़ पढ़ी और जेब वगैरह में शीशी है और उसमें पेशाब या खून या शराब है तो नमाज़ न होगी और जेब में अंडा है और उसकी ज़र्दी खून हो चूकी है तो नमाज़ हो जायेगी ।*_

_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 81*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...