_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 07)*_
_*―――――――――――――――――――――*_
_*सन्नते मुअक्कदा : - वह जिस को हुजूर अकदस ﷺ ने हमेशा किया हो अलबत्ता बयाने जवाज़ ( जाइज़ होने के बयान ) के वास्ते कभी छोड़ भी दिया हो या वह कि उस के करने की ताकीद की हो मगर छोड़ने का रास्ता बिल्कुल बन्द न किया हो इसी सुन्नते मुअक्कदा का छोड़ना गुनाह और करना सवाब है और कभी छोड़ने पर इताब और उस की आदत सज़ा का मुस्तहक होता है ।*_
_*सुन्नते गैर मुअक्कदा : - वह है कि शरीअत की नज़र में ऐसी चीज़ हो कि उसके छोड़ने को नापसन्द रखे मगर इस हद तक नहीं कि शरीअत उस पर अज़ाब की वईद फरमाये । इस बात से आम है कि हुजूर ने उसको हमेशा किया है या नहीं । उस का करना सवाब और न करना अगरचे आदत के तौर पर हो अज़ाब का सबब नहीं ।*_
_*मुस्तहब : - वह कि शरीअत की नज़र में उसका करना पसन्द हो मगर उसके छोड़ने पर कुछ नापसन्दी न हो चाहे हुजूर अकदस ﷺ ने उसे किया या करने के लिये फरमाया या आलिमों ने पसंद किया हो अगरचे उसका जिक्र हदीस में न आया हो फिर भी उसका करना और न करने पर कुछ नहीं ।*_
_*मुबाह : - वह है जिसका करना और न करना बराबर हो ।*_
_*हरामे कतई : - यह फर्ज का मुकाबिल ( विलोम ) है । इसका एक बार भी जान बूझ कर करना गुनाहे कबीरा है । इसका करने वाला फासिक है और इससे बचना फर्ज़ और सवाब है ।*_
_*मकरूहे तहरीमी : - यह वाजिब का मुकाबिल है । इसके करने से इबादत नाकिस यानी अधूरी हो जाती है और करने वाला गुनाहगार होता है अगरचे इसका गुनाह हराम से कम है और चन्द बार इसका करना गुनाहे कबीरा है ।
_*इसाअत : - जिसका करना बुरा और कभी कभी करने वाला इताबे इलाही का मुस्तहक और बराबर करने वाला अज़ाब का मुस्तहक है और यह सुन्नते मुअक्किदा के मुकाबिल है ।*_
_*मकरूहे तन्जीही : - जिसका करना शरीअत को पसंद नहीं मगर इस हद तक नहीं कि उस पर अज़ाब की वईद आये यह सुन्नते गैर मुअक्किदा के मुकाबिल है ।*_
_*खिलाफे औला : - वह कि जिसका न करना बेहतर था अगर किया तो कुछ हरज और अजाब नहीं । यह मुस्तहब का मुकाबिल है । इन बातों के बताने के लिये मुख़्तलिफ किताबों में मुख्तलिफ अल्फाज़ मिलेंगे मगर यही सबका निचोड़ है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 9*_
_*🤲 तालिबे दुआँ क़मर रज़ा ह़नफ़ी*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment