_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 109)*_
―――――――――――――――――――――
_*🩸नजिस चीजों के पाक करने का तरीका*_
_*✨जो चीजें ऐसी हैं कि वह खुद नजिस हैं ( जिनको नापाकी और नजासत कहते ) हैं जैसे शराब या गलीज ऐसी चीजें जब तक अपनी अस्ल को छोड़कर कुछ और न हो जायें पाक नहीं हो सकतीं शराब जब तक शराब है नजिस ही रहेगी और सिरका हो जाये तो अब पाक है ।*_
_*💫मसअला - जिस बर्तन में शराब थी और सिरका हो गई तो वह बर्तन भी अन्दर से उतना पाक हो गया जहाँ तक उस वक़्त सिरका है । अगर बर्तन के मुहँ पर शराब की छीटें पड़ी थीं वह शराब के सिरका होने से पाक न होंगी यँही अगर शराब मुहँ तक भरी फिर कुछ गिर गई कि बर्तन थोड़ा खाली हो गया उसके बाद सिरका हुई तो बर्तन के ऊपर का हिस्सा जो पहले नापाक हो चुका था पाक न होगा अगर सिरका उससे उंडेला जायेगा तो वह सिरका भी नापाक हो जायेगा क्यूँकि बर्तन के ऊपर का हिस्सा नापाक है हाँ अगर पली , चमचा वगैरा से निकाल लिया जाये तो पाक है और अगर प्याज लहसुन शराब में पड़ गये थे तो सिरका होने के बाद पाक हो गये ।*_
_*💫मसअला : - शराब में चूहा गिर कर फूल , फट गया तो सिरका होने के बाद भी पाक न होगा और अगर फूला फटा नहीं था तो अगर सिरका होने से पहले निकाल कर फेंक दिया उसके बाद सिरका हुई तो पाक है और अगर सिरका होने के बाद निकाल कर फेंका तो सिरका भी नापाक है ।*_
_*💫मसअला : - शराब में पेशाब का कतरा गिर गया या कुत्ते ने मुँह डाल दिया या नापाक सिरका मिला दिया तो सिरका होने के बाद भी हराम और नजिस है ।*_
_*💫मसअला : - मुसलमान के लिये शराब को खरीदना , मंगाना , उठाना या रखना हराम है अगर्चे सिरका करने की नियत से हो ।*_
_*💫मसअला : - नजिस जानवर नमक की खान में गिर कर नमक हो गया तो वह नमक पाक और हलाल है ।*_
_*💫मसअला : - उपले की राख पाक है और अगर राख होने से पहले बुझ गया तो नापाक है ।*_
_*💫मसअला : - जो चीजें ज़ाती तौर पर नजिस नहीं बल्कि किसी नजासत के लगने से नापाक हई उनके पाक करने के मुख्तलिफ तरीके हैं ।*_
_*💦पानी और हर बहने वाली पतली चीज़ से जिस से नजासत दूर हो जाये धो कर नजिस चीज़ को पाक कर सकते हैं जैसे सिरका और गुलाब कि उनसे नजासत दूर कर सकते हैं तो बदन या कपड़ा उन से धोकर पाक कर सकते हैं ।*_
_*📍फायदा : - बगैर ज़रूरत गुलाब और सिरके वगैरा से पाक करना नाजाइज है इसलिये कि फुजूलखर्ची है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 83/84*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment