_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 110)*_
―――――――――――――――――――――
_*🩸नजिस चीजों के पाक करने का तरीका*_
_*💫मसअला : - इस्तेमाल किये पानी और चाय से धोये तो पाक हो जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - थूक से अगर नजासत दूर हो जाये पाक हो जायेगा जैसे बच्चे ने दूध पीकर पिस्तान पर कै की फिर कई बार दूध पिया यहाँ तक कि उसका असर जाता रहा तो पाक हो गया और शराबी के मुँह का मसला ऊपर गुज़र चुका ।*_
_*💫मसअला : - दूध , शोंरबा और तेल से धोने से पाक न होगा कि उनसे नजासत दूर न होगी ।*_
_*💫मसअला : - नजासत अगर दलदार हो ( जैसे पाखाना , गोबर और खून वगैरा ) तो धोने में गिनती की कोई शर्त नहीं बल्कि उसको दूर करना ज़रूरी है तब पाक होगा अगर एक बार धोने से नापाकी दूर हो जाए तो एक ही मरतबा धोने से पाक हो जाएगा और अगर चार पाँच बार धोने से दूर हो तो चार पाँच बार धोना पड़ेगा हाँ अगर तीन मर्तबा से कम धोने में नजासत दूर हो जाये तो तीन बार पूरा कर लेना मुस्तहब है ।*_
_*💫मसअला : - अगर नजासत दूर हो गई मगर उसका कुछ असर रंग या बू बाकी है तो उसे भी दूर करना जरूरी है । हाँ अगर उसका असर मुश्किल से जाये तो असर दूर करने की ज़रूरत नहीं तीन बार धो लिया पाक हो गया । साबुन खटाई या गर्म पानी से धोने की ज़रूरत नहीं ।*_
_*💫मसअला : - कपड़े या हाथ में नजिस रंग लगा या नापाक मेंहदी लगाई तो इतनी बार धोयें कि साफ पानी गिरने लगे तो पाक हो जायेगा अगर्चे कपडे या हाथ पर रंग बाकी हो ।*_
_*💫मसअला : - जाफरान या रंग कपड़ा रंगने के लिये घोला था उसमें किसी बच्चे ने पेशाब कर दिया या और कोई नजासत पड़ गई तो उस से अगर कपडा रंग लिया तो तीन बार कपड़ा धो डालें तो पाक हो जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - गोदना कि सुई चुभोकर उस जगह सुर्मा भर देते हैं तो अगर खुन इतना निकला कि बहने के काबिल हो तो ज़ाहिर है कि वह खुन नापाक है और सुर्मा जो उस पर डाला गया वह भी नापाक हो गया फिर उस जगह को धो डालें पाक हो जायेगी अगर्चे नापाक सुर्मे का रंग भी बाका रहे यूँही जख्म में राख भर दी फिर धो लिया तो पाक हो गया अगर्चे रंग बाकी हो ।*_
_*💫मसअला : - कपड़े या बदन में नापाक तेल लगा था तो तीन बार धो लेने से पाक हो जायेगा अगर्चे तेल की चिकनाई मौजूद हो । इस तकल्लुफ की ज़रूरत नहीं कि साबुन या गर्म पानी से धोयें लेकिन अगर मुदीर की चरबी लगी थी तो जब तक उसकी चिकनाई न जाये पाक न होगा ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 84/85*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment