Tuesday, April 28, 2020


  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 33)*_
―――――――――――――――――――――

_*🚿 गुस्ल यानी नहाने का बयान 🚿*__

_*🕋अल्लाह तआला फरमाता है कि :*_

  _*📝तर्जमा : - " अगर तुम जुनुब हो तो खूब पाक हो जाओ यानी गुस्ल करो और फ़रमाता है कि :*_

_*📝तर्जमा : - " यहाँ तक कि वह हैज़ वाली औरतें अच्छी तरह पाक हो जायें । और अल्लाह तआला फरमाता है कि :*_

_*📝तर्जमा : - “ ऐ ईमान वालों नशे की हालत में नमाज़ के करीब न जाओ यहाँ तक कि समझने लगो जो कहते हो और न जनाबत्त की हालत में जब तक गुस्ल न कर लो मगर सफर की हालत में कि यहाँ पानी न मिले तो गुस्ल की जगह तयम्मुम है " ।*_

_*📚हदीस न . 1*_

                         _*✍🏻......सहीह बुखारी और मुस्लिम में हजरते आइशा सिद्दीका रदियल्लाह तआला अन्हा से रिवायत की गई है कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम जब जनाबत का गुस्ल फरमाते तो शुरूआत ऐसे करते कि पहले हाथ धोते , फिर नमाज़  जैसा वुजू करते फिर उंगलियाँ पानी में डाल कर उन से बालों की जड़ें तर फरमाते फिर सर पर तीन लप पानी डालते फिर तमाम जिल्द पर पानी बहाते ।*_

_*📚हदीस न . 2*_

                          _*✍🏻......इन्हीं किताबों में इब्ने अब्बास रदियल्ललाहु तआला अन्हुमा से मरवी है कि उम्मुल मोमिनीन हज़रते मैमूना रदियल्लाहु तआला अन्हा ने फरमाया कि नबी सल्लल्लाहु तआला तआला अलैहि वसल्लम के नहाने के लिए मैंने पानी रखा और कपड़े से पर्दा किया हुजूर ने हाथों पर पानी डाला और उनको धोया और फिर पानी डालकरं हाथों को धोया फिर दाहिने हाथ से बायें पर पानी डाला फिर इस्तिंजा फरमाया फिर हाथ ज़मीन पर मार कर मला और धोया फिर कुल्ली की और नाक में पानी डाला और मुंह और हाथ धोये फिर सर पर पानी डाला और तमाम बदन पर बहाया फिर उस जगह से अलग होकर पाँव मुबारक धोये । उसके बाद मैंने ( बदन पोंछने के लिए ) एक कपड़ा दिया तो हजूर ने न लिया और हाथों को झाड़ते हुए तशरीफ़ ले गये ।*_

 _*📚हदीस न . 3*_

                           _*✍🏻......बुखारी और मुस्लिम में उम्मुल मोमिनीन सिद्दीका रदियल्लाहु तआला अन्हा से रिवायत है कि अन्सार की एक औरत ने रसुलूल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम से हैज के बाद नहाने का सवाल किया । हुजूर ने उसको गुस्ल का तरीका बताया फिर फरमाया कि मुश्क लगा हुआ कपड़े का एक टुकड़ा लेकर उससे तहारत कर । उसने अर्ज किया कैसे उससे तहारत करू। फरमाया सुब्हानल्लाह उससे तहारत कर उम्मूल मोमिनीन फरमाती हैं कि मैंने उसे अपनी तरफ खींच कर कहा कि उससे खून के असर को साफ कर ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 27/28*_

_*📍बाकि अगले पोस्ट में ।*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...