_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 112)*_
―――――――――――――――――――――
_*🩸नजिस चीजों के पाक करने का तरीका*_
_*💫मसअला : - नापाक बर्तन को मिट्टी से माँझ लेना बेहतर है ।*_
_*💫मसअला : - पकाया हुआ चमड़ा अगर नापाक हो गया तो अगर उसे निचोड़ सकते हैं तो निचोड़ें नहीं तो तीन बार धोयें और हर बार इतनी देर तक छोड़ दें कि पानी टपकना बन्द हो जाये ।*_
_*💫मसअला : - दरी टाट या कोई नापाक कपड़ा बहते पानी में रात भर पड़ा रहने दें तो पाक हो जायेगा और अस्ल यह है कि जितनी देर में यह गालिब गुमान हो जाये कि पानी से नजासत बह गई तो पाक हो गया बहते पानी से पाक करने में निचोड़ना शर्त नहीं ।*_
_*💫मसअला : - कपड़े का कोई हिस्सा नापाक हो गया और यह याद नहीं कि वह कौन सी जगह है तो बेहतर यही है कि पूरा ही धो डालें ( यानी जब बिल्कूल न मालूम हो कि किस हिस्से में नापाकी लगी है और अगर मालूम है कि जैसे आस्तीन या कली नजिस हो गई मगर यह नहीं मालूम कि आस्तीन या कली का कौन सा हिस्सा है तो आस्तीन या कली का धो लेना ही पूरे कपड़े का धोना है ) और अगर अन्दाज़ से सोचकर उसका कोई हिस्सा धो लें जब भी पाक हो जायेगा और जो बिला सोचे हुये कोई टुकड़ा धो लिया जब भी पाक है मगर इस सूरत में अगर चन्द नमाजें पढ़ने के बाद मालूम हो कि नजिस हिस्सा नहीं धोया गया तो फिर धोये और नमाजें लौटाये और जो सोच कर धो लिया था और बाद को गलती मालूम हुई तो अब धो ले लेकिन नमाजों के लौटाने की जरूरत नहीं ।*_
_*💫मसअला : - यह जरूरी नहीं कि एक दम तीनों बार धोयें बल्कि अलग - अलग वक़्तों बल्कि अलग - अलग दिनों में यह तादाद पूरी की जाये जब भी पाक हो जायेगा । मसअला : - लोहे की चीज़ जैसे चाकू तलवार और छुरी वगैरा जिसमें न जंग हो और न बेल , बूटे बने हों अगर उसमें नजासत लग जाये तो अच्छी तरह पोंछ डालने से वह छुरी या इस किस्म की दूसरी चीजें पाक हो जायेंगी और इस सूरत में नजासत के दलदार या पतली होने में कुछ फर्क नहीं । इसी तरह चाँदी , सोने , पीतल , गिलट और हर किस्म की धात की चीजें पोंछने से पाक हो जाती हैं । मगर शर्तः यह है कि नकशी न हों और अगर नकशी हों या लोहे में जंग हो तो धोना जरूरी है पोछने से पाक न होगी ।*_
_*💫मसअला : - आईना और शीशे की तमाम चीजें और चीनी के बर्तन या मिट्टी के रोगनी बर्तन या पालिश की हई लकड़ी गर्ज कि वह तमाम चीजें जिनमें सुराख न हों कपड़े या पत्ते से इस कद्र पोछ ली जाये कि नजासत का असर बिल्कुल जाता रहे तो पाक हो जाती हैं ।*_
_*💫मसअला : - मनी अंगर कपड़े में लग कर सूख जाये तो सिर्फ मलकर झाड़ने और साफ करने से कपड़ा पाक हो जायेगा अगर्चे मलने के बाद उसका कुछ असर कपड़े में बाकी रह जाये इस मसले में औरत , मर्द , इन्सान हैवान तन्दुरुस्त और जिरयान के मरीज़ सब की मनी का एक ही हुक्म है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 86/87*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment