Wednesday, April 29, 2020

  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 111)*_
―――――――――――――――――――――

_*🩸नजिस चीजों के पाक करने का तरीका*_

_*💫मसअला : - अगर नजासत पतली हो तो तीन बार धोने और तीन बार ज़ोर से निचोड़ने से पाक होगा और जोर के साथ निचोड़ने का मतलब यह है कि वह शख्स अपनी ताकत भर इस तरह निचोड़े कि अगर फिर निचोड़े तो उससे कोई कतरा न टपके अगर कपड़े का ख्याल करके अच्छी तरह नहीं निचोड़ा तो पाक न होगा ।*_

_*💫मसअला : - अगर धोने वाले ने अच्छी तरह निचोड़ लिया मगर अभी ऐसा है कि अगर कोई दूसरा शख्स जो ताकत में उससे ज्यादा है निचोड़े तो दो एक बूंद टपक सकती है तो धोने वाले के हक में पाक और इस दूसरे के हक में नापाक है इस दूसरे की ताकत का एअतेबार नहीं है हाँ अगर यह धोता और उसी कद्र निचोड़ता तो पाक न होता ।*_

_*💫मसअला : - पहली और दूसरी बार निचोडने के बाद हाथ पाक कर लेना ज़रूरी है और जो कपड़े में इतनी तरी रह गई हो कि निचोड़ने से एक आध बूंद टपकेगी तो कपड़ा और हाथ दोनों नापाक हैं ।*_

_*💫मसअला : - पहली या दूसरी बार हाथ पाक नहीं किया और उसकी तरी से कपड़े का पाक हिस्सा भीग गया तो यह भी नापाक हो गया फिर अगर पहली बार निचोड़ने के बाद भीगा है तो उसे दो बार धोना ज़रूरी है और दूसरी बार निचोड़ने के बाद हाथ की तरी से भीगा है तो एक बार धोया जाये । यूँही उस से जो एक बार धोकर निचोड़ लिया गया है कोई पाक कपड़ा भीग जाये तो यह दूसरा कपड़ा दो बार धोया जाये और अगर दूसरी बार निचोड़ने के बाद उससे वह कपड़ा भीगा तो एक बार धोने से पाक हो जायेगा ।*_

_*💫मसअला : - कपड़ा कि तीन बार धोकर हर बार खूब निचोड़ लिया है कि अब निचोड़ने से न टपकेगा फिर उसको लटका दिया और उससे पानी टपका तो यह पानी पाक है और अगर खूब नहीं निचोड़ा था तो यह पानी नापाक है ।*_

_*💫मसअला : - दूध पीते लड़के और लड़की का एक ही हुक्म है कि उनका पेशाब कपडे या बदन में लगा है तो तीन बार धोना और निचोड़ना पड़ेगा ।*_

_*💫मसअला : - जो चीज निचोड़ने के काबिल नहीं है ( जैसे चटाई , बर्तन और जूता वगैरा ) उसको धोकर छोड़ दें कि पानी टपकना रुक जाये यँही दो मरतबा और धोयें तीसरी मरतबा जब पानी टपकना बन्द हो गया तो वह चीज़ पाक हो गई । उसे हर बार धोने के बाद सुखाना जरूपी नहीं , यूँही जो कपड़ा बहुत नाजुक होने की वजह से निचोड़ने के काबिल नहीं उसे भी ऐसे ही पाक किया जायेगा ।*_

_*💫मसअला : - अगर ऐसी चीज़ हो कि उस में नजासत जज्ब न हुई जैसे चीनी के बर्तन या मिटटी का पुराना इस्तेमाली चिकना बर्तन या लोहे ताँबे पीतल वगैरा धातों की चीजें तो उसे सिर्फ तीन बार धो लेना काफी है इसकी भी जरूरत नहीं कि उसे इतनी देर छोड़ दें कि पानी टपकना रुक जाये ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 85/86*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...