_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 113)*_
―――――――――――――――――――――
_*🩸नजिस चीजों के पाक करने का तरीका*_
_*💫मसअला : - बदन में अगर मनी लग जाये तो भी इसी तरह पाक हो जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - पेशाब कर के तहारत न की पानी से न ढ़ेले से और मनी उस जगह पर गुज़री जहाँ पेशाब लगा हुआ है तो यह मलने से पाक न होगी बल्कि धोना जरूरी है अगर तहारत कर चुका था या मनी जस्त करके यानी कूद कर निकली कि उस नजासत की जगह पर न गुज़री तो मलने से पाक हो जायेगी ।*_
_*💫मसअला : - जिस कपड़े को मलकर पाक कर लिया अगर वह पानी से भीग जाये तो नापाक न होगा ।*_
_*💫मसअला : - अगर मनी कपड़े में लगी है और अब तक तर है तो धोने से पाक होगा मलना काफी नहीं । यानी जब मनी सूख जाए तो मल कर पाक कर सकते हैं और तर होने की हालत में कपड़ा या बदन पाक करना है तो धोना जरूरी है ।*_
_*💫मसअला : - चमड़े वाले मोजे या जूते में दलदार नजासत लगी जैसे पाखाना गोबर या मनी तो अगर्च वह नजासत तर हो खुरचने और रगड़ने से पाक हो जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - और अगर पेशाब की तरह कोई पतली नजासत चमड़े वाले जूते या चमड़े वाले मोजे में लगी हो और उस पर मिट्टी या राख या रेता वगैरा डाल कर रगड़ डालें जब भी पाक हो जायेगी और अगर ऐसा न किया यहाँ तक कि वह नजासत सूख गई तो अब बे - धोये पाक न होगी ।*_
_*💫मसअला : - अगर नापाक ज़मीन सूख जाये और नजासत का असर यानी रंग और बू जाती रहे तो पाक हो जायेगी चाहे वह हवा से सूखी हो या धूप या आग से मगर उससे तयम्मुम करना जाइज़ नहीं अलबत्ता उस पर नमाज़ पढ़ सकते हैं ।*_
_*💫मसअला : - जिस कुँए में नापाक पानी हो और वह कुँआ सूख जाये तो पाक हो जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - पेड़ , पौधे , घास , दीवार और ऐसी ईंट जो ज़मीन में जड़ी हो सूखने के बाद पाक हो जाती है और अगर ईंट जड़ी न हो तो सूखने से पाक न होगी बल्कि धोना ज़रूरी हैं । इसी तरह नापाक दरख्त या नापाक घास सूखने से पहले काट लीं तो पाक करने के लिए धोना जरूरी है ।*_
_*💫मसअला : - अगर पत्थर ऐसा हो कि ज़मीन से जुदा न हो सके तो खुश्क होने से पाक है नहीं तो धोने की ज़रूरत है ।*_
_*💫मसअला : - चक्की का पत्थर सूख जाने से पाक हो जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - कंकरी जो ज़मीन के ऊपर है सूखने से पाक न होगी , और जो जमीन में चिपकी हुई हो वह ज़मीन के हुक्म में है ।*_
_*💫मसअला : - जो चीज़ जमीन से लगी हुई थी और नजिस हो गई फिर सूखने के बाद अलग की गई तो अब भी पाक ही है ।*_
_*💫मसअला : - अगर किसी ने नापाक मिट्टी से बर्तन बनाये तो जब तक कच्चे हैं नापाक हैं लेकिन पकाने के बाद पाक हो जायेंगे ।*_
_*💫मसअला : - तन्दूर या तवे पर नापाक पानी का छींटा डाला और आँच से उसकी तरी जाती रही अब उसमें जो रोटी पकाई गई पाक है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 87*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment