Tuesday, April 28, 2020

  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 52)*_
―――――――――――――――――――――

_*💫मसअला : - पानी में हाथ पड़ गया या और किसी तरह मुस्तअमल होगया और यह चाहे कि यह काम का होजाये तो अच्छा पानी उस से ज्यादा उस में मिला दें और उसका यह तरीका भी है कि एक तरफ से पानी डालें कि दूसरी तरफ बह जाये तो सब काम का हो जायेगा ऐसे ही नपाक पानी को भी पाक कर सकते हैं ऐसी ही हर बहती हुई चीज़ अपनी जिन्स या पानी । से उबाल देने से पाक हो जायेगी ।*_

_*💫मसअला : - किसी पेड़ या फल के निचोड़े हुये पानी से वुजू जाइज़ नहीं जैसे केले का पानी या अंगूर , अनार और तरबूज़ का पानी और गन्ने का रस ।*_

_*💫मसअला : - जो पानी गर्म मुल्क में गर्म मौसम में सोने चाँदी के सिवा किसी और धातु के बर्तन में धूप में गर्म हो गया तो जब तक गर्म है उस से वुजू और गुस्ल न करना चाहिये और न उसको पीना चाहिए बल्कि बदन को किसी तरह न पहुंचना लगना चाहिए यहाँ तक कि अगर उस से कपड़ा भीग जाये तो जब तक ठंडा न हो ले उस के पहनने से बचें क्योंकि उस पानी के इस्तेमाल से बर्स का खतरा है फिर भी अगर वुजू या गुस्ल कर लिया तो हो जायेगा ।*_

_*💫मसअला : - छोटे छोटे गड्ढों में पानी है और उसमें नजासत का पड़ना मालूम नहीं तो उस से वुजू जाइज है ।*_

_*💫मसअला - काफिर की यह खबर कि यह पानी पाक है या नापाक तो वह खबर मानी न जाया दोनों सूरतों में पानी पाक रहेगा कि यह पानी की अस्ली हालत है ।*_

_*💫मसअला : - नाबालिग का भरा हुआ पानी कि शरीअत की रौशनी में वह नाबालिग उस पानी का मालिक हो जाये उसे पीना , उससे नहाना वुजू करना या और किसी काम में लाना उसके माँ बाँप या जिसका वह नौकर है उसके सिवा किसी को जाइज़ नहीं अगर्चे वह इजाजत भी दे दे अगर वुजू कर लिया तो वुजू हो जायेगा लेकिन गुनाहगार होगा यहाँ से उस्तादों को सबक लेना चाहिए कि अकसर वह नाबालिग बच्चों से पानी भरवा कर अपने काम में लाया करते हैं इसी तरह बालिग का भरा हुआ पानी बिना इजाज़त खर्च करना भी हराम है ।*_

_*💫मसअला : - नजासत से पानी का रंग बू और मज़ा बदल गया तो उस को अपने इस्तिमाल में भी लाना नाजाइज़ और जानवरों को पिलाना भी जाइज नहीं हाँ गारे वगैरा के काम में लासकतें है मगर उस गारे मिट्टी को मस्जिद की दीवार वगैरा में खर्च करना जाइज नहीं ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 42/43*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...