_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 25)*_
―――――――――――――――――――――
_*💦वुजू तोड़ने वाली चीज़े का बयान ।*_
_*💫मसअला : - पेशाब , पाखाना वदी मजी मनी कीड़ा और पथरी मर्द या औरत के आगे पीछे से निकलें तो वुजू जाता रहेगा ।*_
_*💫मसअला : - अगर मर्द का खतना नहीं हुआ है और सूराख से इन चीजों में से कोई चीज़ निकली मगर अभी खतने की खाल के अन्दर ही है जब भी वुजू जाता रहा ।*_
_*💫मसअला : - यूँही औरत के सूराख यानी पेशाब की जगह से कोई नजासत ( नापाकी ) निकली मगर ऊपर की खाल के अन्दर है फिर भी वुजू जाता रहेगा ।*_
_*💫मसअला : - औरत के आगे से ऐसी रतूबत जिसमें खून की मिलावट न हो उससे वुजू नहीं टुटता अगर कपड़े में लग जाये तो कपड़ा पाक है ।*_
_*💫मसअला : - मर्द या औरत के पीछे से अगर हवा निकले तो वुजू टूट जाता है ।*_
_*💫मसअला : - मर्द या औरत के आगे से हवा निकली या पेट में ऐसा ज़ख्म हो गया कि झिल्ली तक पहुँचा उससे हवा निकली तो वुजू नहीं जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - औरत के दोनों मकाम फट कर एक हो गये तो उसे जब हवा निकले चाहे आगे से ही निकलने का शुल्हा हो फिर भी इहतियात यही है कि वुजू कर ले ।*_
_*💫मसअला : - अगर मर्द ने पेशाब के सूराख में कोई चीज़ डाली फ़िर वह उस में से लौट आई तो वुजू नहीं जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - अगर हुकना ( ऐनिमा ) लिया और दवा बाहर आ गई या कोई चीज़ पाख़ाने की जगह में डाली और वह बाहर निकल आई तो वुजू टूट जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - मर्द अगर ज़कर ( लिंग ) के सूराख में रूई रखे और रूई ऊपर से सूखी है मगर जब निकाली तो तर निकली ऐसी सूरत में रूई निकालते ही वुजू टुट जायेगा । इसी तरह औरत का हाल है कि उसने पेशाब की जगह में कपड़ा रखा और ऊपर से कोई तरी नहीं लेकिन जब कपड़े को बाहर निकाला तो कपड़ा खून या किसी और नजासत से तर निकला तो अब वुजू टुट जायेगा ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 22*_
_*📍 बाकी अगले पोस्ट में ।*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment