_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 26)*_
―――――――――――――――――――――
_*💦वुजू तोड़ने वाली चीज़े का बयान ।*_
_*💫मसअला : - खून , पीप या पीला पानी कहीं से निकल कर बहा और उस बहने में ऐसी जगह पहुंचन की सलाहियत थी जिसका वुजू या गुस्ल में धोना फ़र्ज़ है तो वुजू जाता रहा अगर सिर्फ चमका या उभरा और बहा नहीं जैसे सुई की नोंक या चाकू का किनारा लग जाता है और उभर या चमक जाता है या खिलाल किया या मिस्वाक की या उंगली से दांत मांझा या दाँत से कोई चीज़ काटी उस पर खून का असर पाया या नाक में उंगली डाली उस पर खून की सुर्थी आगई मगर वह खून बहने के लाइक नहीं था तो वुजू नहीं टूटा और अगर बहा ऐसी जगह बहकर नहीं आया जिसका धोना फर्ज हो तो वुजू नहीं टूटा जैसे आँख में दाना था और टूट कर अन्दर ही फैल गया बाहर नहीं निकला या कान के अन्दर दाना टूटा और उसका पानी सूराख से बाहर न निकला तो इन सूरतों में वुजू बाकी रहेगा ।*_
_*💫मसअला : - जख्म में से खून वगैरा निकलता रहा और यह बार बार पोंछता रहा कि बहने की नौबत न आई तो ध्यान करे कि अगर न पोंछता तो बह जाता या नहीं अगर बह जाता तो वुजू टूट गया वर्ना नहीं ऐसे ही अगर मिट्टी या राख डाल कर सुखाता रहा तो उसका भी वही हुक्म है ।*_
_*💫मसअला : - फोड़ा या फुन्सी निचोड़ने से खून बहा अगरचे ऐसा हो कि न निचोड़ता तो न बहता जब भी वुजू जाता रहेगा ।*_
_*💫मसअला : - आँख , कान , नाफ , और छाती वगैरा में दाना या नासूर या कोई बीमारी हो इन वजहों से जो आँसू या पानी बहे तो वुजू टूट जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - जख्म से या नाक कान या मुँह से कीड़ा या जख्म से कोई गोश्त का टूकड़ा ( जिस पर खून पीप या कोई और चीज़ जो बहने वाली न थी ) कट कर गिरी तो वुजू नहीं टूटेगा ।*_
_*💫मसअला : - कान में तेल डाला था और एक दिन बाद कान या नाक से निकला तो वुजू नहीं टूटेगा ऐसे ही अगर मुँह से निकला वुजू नहीं टुटेगा । हाँ अगर यह मालूम हो कि दिमाग से उतर कर मेदे में गया और मेदे से आया है तो वुजू टूट जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - छाला नोच डाला अगर उसमें का पानी बह गया तो वुजू जाता रहा वरना नहीं ।*_
_*💫मसअला : - थूक के साथ अगर मुँह से खून निकला अगर खून थूक से ज्यादा है तो वुजू टुट जाएगा वरना नहीं ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 22/23*_
_*📍बाकी अगले पोस्ट में*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment