Wednesday, April 29, 2020



  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 114)*_
―――――――――――――――――――――

_*🩸नजिस चीजों के पाक करने का तरीका*_

_*💫मसअला : - उपले जलाकर खाना पकाने को लोग मकरूह कहते हैं मगर ऐसा नहीं है बल्कि उपले जलाकर खाना पकाना जाइज है । जो चीज़ सूखने या रगड़ने से पाक हो गई उसके बाद भीग गई तो नापाक न होगी ।*_

_*💫मसअला : - सुअर के अलावा हर जानवर चाहे वह हलाल या हराम हो जब कि जिबह करने के काबिल हो और बिस्मिल्लाह कह कर जिबह किया गया हो तो उसका गोश्त और खाल पाक है कि नमाज़ी के पास अगर वह गोश्त है या उसकी खाल पर नमाज़ पढ़ी तो नमाज़ हो जायेगी मगर हराम जानवर जिबह करने से हलाल न होगा बल्कि हराम ही रहेगा ।*_

_*💫मसअला : - सुअर के सिवा हर मुर्दार जानवर की खाल सुखाने से पाक हो जाती है चाहे उसको खारी नमक वगैरा किसी दवा से पकाया हो या सिर्फ धूप या हवा में सुखा लिया हो और उसकी तमाम रतूबत खत्म होकर बदबू जाती रही हो तो इन दोनों सूरतों में पाक हो जायेगी और उस पर नमाज जाइज होगी ।*_

_*💫मसअला : - दरिन्दे की खाल अगर्चे पकाली गई हो , न तो उस पर बैठना चाहिए और न उस पर नमाज पढ़नी चाहिये क्योंकि इससे मिजाज में सख्ती और गुरूर पैदा होता है । बकरी और मेंढे की खाल पर बैठने और पहनने से मिज़ाज में नर्मी और आजिजी पैदा होती है । कुत्ते की खाल अगर्च पकाली गई हो या वह ज़िबह कर लिया गया हो इस्तिअमाल में न लाना चाहिए कि इमामों का इस में इख्तिलाफ़ और लोगों को इस से नफरत है इसलिए इस से बचना ही ठीक है ।*_

_*💫मसअला : - रूई का अगर इतना हिस्सा नजिस है कि उसे धुनने से उड़ जाने का सही गुमान हो तो रूई धुनने से पाक हो जायेगी नहीं तो बिना धोये पाक न होगी । हाँ अगर यह पता न हो कि रूई कितनी नजिस है तो भी धुनने से पाक हो जायेगी ।*_

_*💫मसअला : - गल्ला जब पैर में हो और उसके निकालते वक़्त बैलों ने उस पर पेशाब किया तो अगर गल्ला चन्द शरीकों में तकसीम हुआ या उसमें से मज़दूरी दी गई या खैरात की तो सब पाक हो गया और अगर गल्ला सब का सब उसी तरह मौजूद है तो नापाक है अगर उसमें से इस कद्र धोकर पाक कर लें कि जिसमें यह एहतेमाल ( शक ) हो सके कि इससे ज्यादा नजिस न होगा तो सब पाक हो जायेगा ।*_

_*💫मसअला : - रांग और सीसा पिघलाने से पाक हो जाता है ।*_

_*💫मसअला : - जमे हुए घी में चूहा गिर कर मर गया तो चूहे के आस पास का घी निकाल डालें बाकी पाक है उसे खा सकते हैं और अगर पतला है तो सब नापाक हो गया उसका खाना जाइज नहीं अलबत्ता उसे ऐसे काम में ला सकते हैं कि जिसमें नजिस चीज़ों का इस्तेमाल मना न हो और तेल का भी यही हुक्म है ।*_

_*💫मसअला : - शहद नापाक हो जाये तो उसके पाक करने का तरीका यह है कि उससे ज्यादा पानी डालकर इतना जोश दें कि शहद जितना था उतना ही रह जाये तीन बार ऐसा ही करें पाक हो जायेगा ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 88*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...