Wednesday, April 29, 2020



  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 117)*_
―――――――――――――――――――――

              _*💦इस्तिन्जे का बयान💦*_ 

_*📚हदीस न . 7 : - हिस्ने हसीन में है कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम इस तरह इरशाद फरमाते :*_
اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِیْ اَخْرَجَ مِنْ بَطْنِیْ مَایَضُرُّ نِیْ وَاَبْقٰی فِیْهِ مَا یَنْفَعُنِیْ
_*अललहम्दु लिल्लाहिल लजी अखरजा मिम बतनी मा यदुर्रूनी व अब्का फीहि मा यन फउनी*_

_*📝तर्जमा : - " तारीफ है अल्लाह के लिये जिसने मेरे पेट से वह चीज़ निकाल दी जो मुझे तकलीफ देती और वह चीज़ बाकी रखी जो मुझे नफा देगी " ।*_

_*📚हदीस न . 8 : - कई किताबों में बहुत से सहाबए किराम रदियल्लाहु तआला अन्हुम से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जब पाखानों को जाओ तो किब्ले को न मुँह करो और न पीठ और उज्वे तनासुल ( पेशाब की जगह ) को दाहिने हाथ से इस्तिन्जा करने से मना फरमाया ।*_

_*📚हदीस न . 9 : - अबू दाऊद , तिर्मिज़ी और नसई अनस रदियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम जब बैतुलखला को जाते तो अगूंठी उतार लेते कि उसमें नामे मुबारक खुदा था ।*_

_*📚हदीस न . 10 : - अबू दाऊद और तिर्मिज़ी ने उन्हीं से रिवायत की कि जब हुजूर कज़ाये हाजत का इरादा फरमाते तो कपड़ा न हटाते जब तक कि ज़मीन से करीब न हो जाते ।*_

_*📚हदीस न . 11 : - अबू दाऊद जाबिर रदियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत करते हैं कि हुजूर जब कज़ाये हाजत को तशरीफ ले जाते तो इतनी दूर जाते कि उन्हें कोई न देखता ।*_

_*📚हदीस न . 12 : - हज़रते अब्दुल्लाह इब्ने मसऊद रदियल्लाहु तआला अन्हु से तिर्मिजी और नसई ने रिवायत की कि हुजुर अकदस सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि गोबर और हड्डियों से इस्तिन्जा न करो कि वह तुम्हारे भाईयों जिन्नों की खुराक है और अबू दाऊद की एक रिवायत में कोयले से भी इस्तिन्जा मना फरमाया ।*_

_*📚हदीस न 13 : - अबू दाऊद तिर्मिज़ी और नसई अब्दुल्लाह इब्ने मिगफल रदियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत करते हैं कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि कोई गुस्लखाने में पेशाब न करे फिर उसमें नहाये या वुजू करे कि अक्सर वसवसे उसी से होते हैं ।*_

_*📚हदीस न14 : - अबू दाऊद और नसई अब्दुल्लाह इब्ने सरजिस रदियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत करते हैं कि हुजूर ने सूराख में पेशाब करने से मना फरमाया ।*_

_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 91*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...