_*💫इस्लामी मालूमात 2 (पोस्ट न. 21)*_
―――――――――――――――――――――
_*📝सवाल न . 154 - हजरतै उसमाने गनी रदियल्लाह तआला अन्हु की शहादत के मौके पर हज़रते अबू हुरैरा अफसोस के साथ कहते थे कि लोगों को एक गम है , मुझको दो गम हैं तो उनको दो गम क्या थे ?*_
_*✍🏻जवाब - पहला गम हजरते उसमान गनी की शहादत और दूसरा गम उनको उस थैली का था जो उनकी कमर से कट कर कहीं गिर गई थी क्यूकि उस थैली में रखी खजूरों को हुजूर ने दुआ फरमा दी इसलिए यह खजूरे कभी खत्म नहीं होती थीं ।*_
_*📝सवाल न . 155 - हजरत अली रदियल्लाहु तआला अन्हु हजरते उमर से 17 साल छोटे हैं और खिलाफत के मामले में भी चौथे नम्बर पर है लेकिन वह कौन सा रिश्ता है जिसमें हजरत अली का मरतबा हजरते उमर से बढ़ जाता है ?*_
_*✍🏻जवाब - इसलिए कि आप हजरते उमर के सुसर थे ।*_
_*📝सवाल न . 156 - हजरते अबू बक्र रदीयल्लाहु तआला अन्हु की माँ का नाम बताईये ?*_
_*✍🏻जवाब - हजरते उम्मुल खैर सलमा बिन्ते सरवर बिन आमिर ।*_
_*📝सवाल न . 157 - तखीईर और ईला किसे कहते हैं ?*_
_*✍🏻जवाब - अगर शौहर अपनी बीवी को तलाक का और उसको निकाह में रहने न रहने का इख्तयार दें दें तो इसे तखीईर कहते है । ईला उसे कहते है कि शौहर अगर कसम खाए कि मैं अपनी बीवी से सोहबत नहीं करूंगा ।*_
_*📝सवाल न . 158 - कबीलए बनू नुजैर के मदीने से चले जाने के बाद जब उनके घरों की तलाशी ली गई तो क्या क्या सामान निकला और कितनी तादाद में ?*_
_*✍🏻जवाब - पचास लोहे की टोपियाँ , पचास जिरहे और तीन सौ चालीस तलवारें ।*_
_*📝सवाल न . 159 - वह कौन से गरीब मुसलमान है जिसको हज के लिए कर्ज लेना जरूरी है ?*_
_*✍🏻जवाब : - जो शख्स पहले मालदार था और उस पर हज फर्ज हुआ मगर उसने नहीं किया और माल को बर्बाद कर दिया ।*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment