Thursday, April 30, 2020



  _*💫इस्लामी मालूमात 2 (पोस्ट न. 20)*_
―――――――――――――――――――――

_*📝सवाल न . 147 : - वह खातून कौन थी जिनके बारे में अल्लाह तआला ने फरमाया कि तुम्हारे गजबनाक ( गुस्सा ) होने से अल्लाह तआला गजबनाक होता है और तुम्हारे राजी होने से अल्लाह राजी होता है ?*_

_*✍🏻जवाब : - हजरते फतिमा रदियल्लाहु तआला अन्हा ।*_

_*📝सवाल न . 148 - हजरते उमर ने अपने खलीफा हो जाने के बाद किसको हज के लिए भेजा ?*_

_*✍🏻जवाब - अब्दुर्रहमान बिन औफ ।*_

_*📝सवाल न . 149 - सबसे पहले अजान से मुताल्लिक अपना ख्वाब हुजूर - ए - अकरम को किसने बयान किया ?*_

_*✍🏻जवाब : - हजरते अब्दुल्लाह इब्ने जैद ।*_

_*📝सवाल न . 150 : - सबसे ज्यादा हदीसे रिवायत करने वाले कौन हैं ?*_

_*✍🏻जवाब - हजरते अब्दुर्रहमान रदियल्लाहु तआला अन्हु ।*_

_*📝सवाल न . 151 : - हजरते आइशा मक्का से मदीना शरीफ किसके साथ तशरीफ लाई ?*_

_*✍🏻जवाब : अपने भाई हज़रते अब्दुल्लाह बिन अबू बक्र के साथ ।*_

_*📝सवाल न . 152 - हजरते अबू बक्र ने हजरते उमर को खलीफा मनोनीत करने से पहले सहाबा से पूछा कि तुम सब इस बात पर राजी हो ? तो हजरते अली ने क्या फरमाया ?*&

_*✍🏻जवाब - अगर वह शख्स उमर नहीं है तो हम राजी नहीं हैं ।*_

_*📍नोट : - इस बात से शियाओं को नसीहत हासिल करना चाहिए . जिसमें हजरते अली हज़रते अबू बक्र की खिलाफत के बाद हजरते उमर की खिलाफत को तसलीम कर रहे हैं ।*_

_*📝सवाल न . 153 : - किस सन् हिजरी में हजरते उमर ने लोगों को जमाअत के साथ तरावीह की नमाज पढ़ाई ?*_

_*✍🏻जवाब : - सन् चौदह हिजरी में ।*_


_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...