_*💫इस्लामी मालूमात 2 (पोस्ट न. 04)*_
―――――――――――――――――――――
_*📝सवाल न . 20 : - जब गारे हिरा में हमारे नबी के पास जिबरील अलैहिस्सलाम आए कौन सा दिन और क्या तारीख थी ।*_
_*✍🏻जवाब - 12 रबीउल अव्वल पीर का दिन ।*_
_*📝सवाल न . 21 - दारुल नदवा में जब काफिर हुजूर - ए - अकरम के खिलाफ मिटिंग कर रहे थे तो आपको कत्ल करने का मश्वरा किसने दिया और उसकी पुरजोर ताईद करने वाला कौन था ?*_
_*✍🏻जवाब - अबू जहल ने मश्वरा दिया और ताईद करने वाला शैख नजदी ( शैतान ) था ।*_
_*📝सवाल न . 22 – हिजरत के बाद जब आप मदीनए शरीफ आए तो अल्लाह के हुक्म से कितने महीने तक बैतुलमुकद्दस की तरफ नमाज पढी ?*_
_*✍🏻जवाब - सोलह या सतह महीने तक ।*_
_*📝सवाल न . 23 - हमारे नबी के दादा अब्दुल मुत्तलिब को शैबा क्यूँ कहा जाता है ?*_
_*✍🏻जवाब : - उनके सर पर कुछ पैदाइशी सफेद बाल थे इसलिए उन्हें शैबा कहा जाता है । ( शैबा बूढे को कहते हैं )*_
_*📝सवाल न . 24 - सकीफ कबीले का सबसे पहला शख्स जो इसलाम की तालीम हासिल करने के लिए हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की खिदमत में आया था उसका नाम क्या था ?*_
_*✍🏻जवाब - दरवाह बिन मसऊद सकफी था जो अपनी कौम का सरदार था ।*_
_*📝सवाल न . 25 - हिजरत के बाद हमारे नबी ने सहाबा को एक दूसरे का भाई बनाया था । चारों खुलफा को किस किस का भाई बनाया था ?*_
_*✍🏻जवाब - हजरते अबूबक्र को खारिजा बिन जैद का ।*_
_*हजरते उमर को उतबान बिन मालिक का ।*_
_*हजरते उसमान को औस बिन मालिका का ।*_
_*हजरते अली को मुहम्हदुर्रसूलुल्लाह का ।*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment