Thursday, April 30, 2020



  _*💫इस्लामी मालूमात 2 (पोस्ट न. 03)*_
―――――――――――――――――――――

_*📝सवाल न . 16 : - इस सफर से वापसी पर आपने कौन सा काम अन्जाम दिया ?*_

_*✍🏻जवाब - आपने हजरते खदीजा रदियल्लाहु अन्हा से शादी की । याद रहे शादी के वक़्त हमारे नबी की उम्र 25 साल और हजरते ख़दीजा की उम्र 40 साल थी ।*_

_*📝सवाल न . 17 – सन् आह हिजरी में हमारे नबी ने हजरते जैद बिन हारिसा को सिपहसालार बनाकर मुल्के शाम के लिए रवाना फरमाया था । उस लश्करे इसलाम की तादाद बताईये और कुफ्फार के लश्कर की भी तादाद बताईये ?*_

_*✍🏻जवाब - तीन हजार मुसलमानों का लिश्कर था और एक लाख कुफ्फार के लश्कर की तादाद थी ।*_

 _*📝सवाल न . 18 - हुजूरे अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का सीना कितनी बार और कब चाक किया गया ?*_

_*✍🏻जवाब : - चार बार चाक किया गया । 1-पहली बार जब आप का क्याम हज़रते हलीमा के यहाँ था आपका सीनए मुबारक चाक हुआ ताकि आप बचपन के बुरे ख्यालात व वसवसों से पाक रहें जिसमें पड़कर बच्चे शरारत करते हैं ।*_

_*2-दूसरी बार इसलिए किया गया कि आप जवानी की पुरआशोब शहवतों के खत्तरात से बेखौफ हो जायें ।*_

_*3-तीसरी बार इसलिए किया गया कि आप अल्लाह की वहीं के बोझ को उठा सकें ।*_

_*4-चौथी बार इसलिए किया गया कि आप के सीने में इतनी दबुसअत व फराखी पैदा हो पाए कि दीदारे इलाही की अजमतों और अल्लाह के कलाम की हैबतों और अजमतों के मुतहम्मिल हो जायें ।*_

_*📝सवाल न . 19 : - हमारे नबी के वालिदे माजिद जनाब अब्दुल्लाह को अल्लाह तआला की राह में कुर्बान करने के बदले जब ऊँटों की तादाद के लिए कुर्आं अन्दाजी की गई तो कितने ऊँटों पर कुर्आं निकला था ?*_

_*✍🏻जवाब : - सौ ऊँटों पर ।*_

_*📮 जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...