Thursday, April 30, 2020


  _*💫इस्लामी मालूमात 2 (पोस्ट न. 09)*_
―――――――――――――――――――――

_*📝सवाल न . 45 : - उमैर बिन वहब के इसलाम लाने का सबब क्या था ?*_

_*✍🏻जवाब - सफवान और उमैर मक्के से दूर सूनसान वादी में जाकर हुजूर - ए - अकरम के खिलाफ बातें कर रहे थे और कह रहे कि अगर मुझ पर कर्ज न होता जिसे में अदा नहीं कर सकता और मुझे अपने घर वालों के बेबस रहने का ख्याल न होता तो मैं मुहम्मद को कत्ल करके ही आता । सफवान ने उमैर से कहा कि मैं तुम्हारे कर्ज को अपने जिम्मे लेता हूँ और ज़िन्दगी भर कुन्बे का खर्च देने का वायदा करता हूँ । उमर ने कहा कि बेहतर है कि यह भेद किसी पर न खुले । उमैर मदीना पहुँचा । ऊँट के बिठाते वक़्त ऊँट बोल पड़ा । हजरते उमर ने हुजूर से अर्ज की कि उमैर मुसल्लह ( हथियारों के साथ ) चला आ रहा है नबीए करीम ने फरमाया उसे मेरे पास आने दो । हजरते उमर रदियल्लाहु अन्हु ने उसकी तलवार पर कब्जा कर लिया और उसकी गर्दन पकड़ कर हुजूर के पास ले गए । नबीए करीम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने फरमाया इसे छोड़ दो फिर रसूल - ए - अकरम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने दरयाफ्त फरमाया उमैर किस तरह आए हो । उमैर ने कहा अपने बेटे की खबर लेने आया हूँ । रसूल - ए - अकरम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने पूछा यह तलवार कैसी है तो उमैर ने जवाब दिया कि यह क्या तलवार है हमारी तलवारों ने पहले भी आपका क्या बिगाड़ा है । हुजूर ने फरमाया सच सच बताओ । उमैर ने फिर वही बात दोहराई तो हुजूर - ए - अकरम सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम ने वह पूरा वाकिया दोहरा दिया जो सफ़वान के साथ बातें हुई थीं । यह सुनकर हजरते उमैर रदियल्लाहु तआला अन्हु ईमान ले आए ।*_

_*📝सवाल न . 46 : - मसैलिमा कज्जाव को किसने कत्ल किया था । उसको कत्ल करने के लिए जो लश्कर गया था उसका सिपहसालार कौन था ?*_

_*✍🏻जवाब - हजरते वहशी रदियल्लाहु तआला अन्हु - - - सिपहसालार हजरते खालिद बिन वलीद रदियल्लाहु तआला अन्हु थे ।*_

_*📝सवाल न . 47 : - मुसैलिमा कज्जाब की उम्र कितनी हुई ?*_

_*✍🏻जवाब - 150 साल ।*_

_*📝सवाल न . 48 - उस शख्स का नाम बताईये जो यमन से मक्का आया और कहा कि हुजूर पर जिन्नात का असर है मैं इसका इलाज करूँगा मगर हुजूर ने उसके कुफ्र का इलाज कर दिया ?*_

_*जवाब : - हजरते जिम्माद इजदी रदियल्लाहु तआला अन्हु ।*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...