Monday, May 4, 2020



_*अनवारे शरिअत (पोस्ट न. 16)*_
―――――――――――――――――――――                 
                                 *﷽*

_*नजासत का बयान*_

 _*❓सवाल : - नजासत की कितनी किस्में हैं ।*_

 _*🌟जवाब : - नजासते हक़ीकीया की दो किस्में है । नजासते गलीज़ा , नजासते खफ़ीफ़ा ।*_

_❓*सवाल : - नजासते गलीज़ा क्या चीजें हैं ।*_

_*🌟जवाब : - इन्सान के बदन से ऐसी चीज निकले कि उससे वजू या गुस्ल वाजिब हो जाता हो तो वह नजासते गलीज़ा है जैसे पाखाना , पेशाब , बहता खून , पीप , मुंह भर है और दुखती आंख का पानी वगैरा , और हराम चौपाये जैसे कुत्ता , शेर , लोमड़ी , बिल्ली , चूहा , गधा , खच्चर , हाथी और सूअर वगैरा का पाख़ाना पेशाब और घोड़े की लीद और हर हलाल चौपाये का पाखाना जैसे गाय भैंस का गोबर बकरी और ऊंट की मेंगनी , मुर्गी और बतख की बीट , हाथी के सूंड की रतूबत और शेर कुत्ता वगैरा दरिन्दे चौपायों का लुआब यह सब नजासते गलीज़ा है । और दूध पीता लड़का हो या लड़की उनका पेशाब भी नजासते गलीज़ा है ।*_

_*📕( बहारे शरीअत )*_

_*❓सवाल : - नजासते खफ़ीफ़ा क्या चीजें हैं ।*_

_*🌟जवाब : - जिन जानवरों का गोश्त हलाल है जैसे गाय , बैल भैंस बकरी और भेड़ वगैरा इनका पेशाब नीज़ घोड़े का पेशाब , और जिस परिन्द का गोश्त हराम हो जैसे कौआ , चील , शिकरा , बाज़ और बहरी वगैरा की बीट यह सब नजासते खफ़ीफ़ा हैं ।*_

_*❓सवाल:- नजासते गलीज़ा बदन‌ या कपड़े पर लग जाए तो क्या हुक्म है।*_

_*🌟जवाब : - अगर नजासते गलीज़ा एक दिरहम से ज़्यादा लग जाए तो उसका पाक करना फ़र्ज़ है कि बगैर पाक किए नमाज़ पढ़ ली तो नमाज़ होगी ही नहीं , और अगर नजासते गलीज़ा एक दिरहम के बराबर लग जाए तो उसका पाक करना वाजिब है कि बगैर पाक किए पढ़ ली तो नमाज मकरूह तहरीमी हुई यानी ऐसी नमाज़ का दोबारा पढ़ना वाजिब है और अगर नजासते गलीजा एक दिरहम से कम लगी है तो उसका पाक करना सुन्नत है । कि बगैर पाक किए नमाज़ पढ़ ली तो हो गई मगर ख़िलाफ़े सुन्नत हुई ऐसी नमाज़ का दोबारा पढ़ना बेहतर है ।*_

_*📕( बहारे शरीअत )*_

_*❓सवाल : - अगर नजासते खफ़ीफ़ा लग जाए तो उसका क्या हुक्म है ।

 _*🌟जवाब : - नजासते खफ़ीफ़ा कपड़े या बदन के जिस हिस्सा में लगी है अगर उसकी चौथाई से कम है । मसलन दामन में लगी है तो दामन की चौथाई से कम है या आसतीन में लगी है तो उसकी चौथाई से कम में लगी है या हाथ में हाथ की चौथाई से कम लगी है तो मुआफ़ है और अगर पूरी चौथाई में लगी हो तो बगैर धोए नमाज़ न होगी ।*_

_*❓सवाल : - अगर कपड़े में नजासत लग जाए तो कितनी बार धोने से पाक होगा ।*_

_*🌟जवाब : - अगर नजासत दलदार है जैसे पाखाना और गोबर वगैरह तो उसके धोने में कोई गिनती मुकर्रर नहीं बल्कि उसको दूर करना ज़रूरी है अगर एक बार धोने से दूर हो जाए तो एक ही मर्तबा धोने से पाक हो जाएगा और अगर चार पांच मर्तबा धोने से दूर हो तो चार पांच मर्तबा धोना पड़ेगा । हां अगर तीन मर्तबा से कम में नजासत दूर हो जाए तो तीन बार पूरा कर लेना बेहतर है , और अगर नजासत पतली हो जैसे पेशाब वगैरा तो तीन मर्तबा धोना और तीनों मर्तबा कवत के साथ निचोड़ने से कपड़ा पाक हो जाएगा।*_


_*📗अनवारे शरिअत, सफा 38/39/40*_

_*🖋️तालिबे दुआँ-ए- मग़फिरत एडमिन*_

_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...