_*नंगे सर खाना ख़िलाफ़े सुन्नत*_
―――――――――――――――――――――
_*✅ जो बिस्मिल्लाह कह कर खाता है, शैतान उसके साथ नही खा सकता और जो बग़ैर बिस्मिल्लाह के खाए शैतान उसके साथ खाएगा अगरचे सर पर सौ कपड़े हो ! नंगे सर खाना हुनूद की रस्म और ख़िलाफ़े सुन्नत है हाँ उज़्र हो तो हरज नहीं !*_
_*📕 फ़ैज़ाने आला हज़रत, पेज नं 413*_
_*📝अक्सर लोगों में देखा गया है कि इस अज़ीम सुन्नत से महरूमी है ! मिल्लत से गुजारिश है कि खाते वक़्त सर हमेशा ढक कर रखें !*_
_*🌹🌹जज़ाकअल्लाह ख़ैर.!*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment