_*सह़ाबिये रसूल का अ़क़ीदा*_
―――――――――――――――――――――
_*🔘एक दिन मरवान अपने ज़मानए तसल्लुत़ (यानी ज़मानए हुकूमत) में कहीं चला जा रहा था कि उसने किसी शख़्स को देखा कि वो हुज़ूर सय्यिदुल मुर्सलीन, रह़मतुल्लिल आ़लमीन صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم की क़ब्रे अन्वर पर अपना चेहरा रखे हुए हैं! मरवान ने कहा*_
_*👉🏼"क्या तुम्हे मालूम हैं कि तुम क्या कर रहे हो?" जब वो मरवान की त़रफ़ मुतवज्जेह हुए तो पता चला कि वो तो ह़ज़रते सय्यिदुना अबू अय्यूब अन्सारी رضى الله تعالى عنه हैं! उन्होने फ़रमाया*_
_*🌺"हां, मैं किसी पत्थर के पास नही आया, मैं तो रसूलुल्लाह صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم के हुज़ूर ह़ाज़िर हुआ हूं, मैने रसूलुल्लाह صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم से सुन रखा हैं कि*_
_*🌹"दीन पर उस वक़्त आंसू न बहाना जब उसकी ज़िम्मेदारी लाइक़ व अहल के पास हो, दीन पर उस वक़्त आंसू बहाना जब उसकी ज़िम्मेदारी ना लाइक़ व ना अहल के पास हो"!*_
_*📕 मुस्नद अह़मद, 9/148, ह़दीस- 23646*_
_*☝🏻इस वाक़िए़ से मालूम हुआ कि सह़ाबए किराम عليهم رضوان प्यारे आक़ा صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم से बे पनाह मौह़ब्बत किया करते थे और उनका ये अ़क़ीदा था कि नबिय्ये करीम صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم अपनी क़ब्रे अन्वर में ज़िन्दा हैं, येही वजह हैं कि सय्यिदुना अबू अय्यूब अन्सारी رضى الله تعالى عنه ने मरवान को इन्तिहाई खरा जवाब दिया कि मैं किसी पत्थर के पास नही आया जो कि बे जान होता हैं न सुन सकता हैं न बोल सकता हैं बल्कि मैं तो अल्लाह तआ़ला के ह़बीब صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم के पास ह़ाज़िर हुआ हूं जो आज भी अपनी क़ब्रे अन्वर में ह़याते बा कमाल के साथ मुत्तसिफ़ हैं, लिहाज़ा हमें भी शैत़ानी वस्वसों से बचते हुए इसी अ़क़ीदे पर साबित क़दम रहना चाहिए कि न सिर्फ़ सरकारे मदीना صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم बल्कि तमाम के तमाम अम्बियाए किराम عليهم الصلاة و السلام अपनी क़ब्रों में ज़िन्दा हैं जैसा कि*_
_*👉🏻रह़मते आ़लम, नूरे मुजस्सम صَلَّى اللَّهُ تَعَالَى عَلَيئهِ وَسَلَّم का इर्शाद हैं*_
_*🌹"अम्बियाए किराम عليهم الصلاة و السلام अपनी क़ब्रों में ज़िन्दा हैं (और) नमाज़े (भी) अदा फ़रमाते हैं"!*_
_*📕 मुस्नद अबी या'ला, 3/216, ह़दीस-3412*_
_*👉🏻एक और ह़दीसे पाक में इर्शाद फ़रमाया*_
_*🌹"बेशक अल्लाह तआ़ला ने अम्बियाए किराम عليهم الصلاة و السلام के जिस्मों को खाना, ज़मीन पर ह़राम कर दिया हैं तो अल्लाह तआ़ला के नबी ज़िन्दा हैं रोज़ी दिए जाते हैं"!*_
_*📕 इब्ने माजा, 2/291, ह़दीस- 1637*_
_*तू ज़िन्दा हैं वल्लाह तू ज़िन्दा हैं वल्लाह*_
_*मेरी चश्में आ़लम से छूप जाने वाले..!*_
_*📕 ह़दाइक़े बख़्शिश, सफ़ह़ा-58*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment