_*पुनर्जन्म की हक़ीक़त*_
―――――――――――――――――――――
_*हर इन्सान के साथ एक शैतान पैदा होता है जिसका नाम हमज़ाद है जब मुसलमान का इन्तेक़ाल होता है तो रब तआला उसके हमज़ाद को क़ैद कर लेता है लेकिन जब कोई काफ़िर मरता है तो उसके हमज़ाद को क़ैद नही किया जाता यही भूत कहलाता है अब हर शैतान आपस मे एक दूसरे से पूछ रखते हैं ज़िन्दा इन्सान का हमज़ाद किसी मरे हुए शख्स के हमज़ाद से उसकी ज़िन्दगी की सारी मालूमात करता है और फिर ज़िन्दा शख्स के मुंह से वो सारी बातें बोलता है ताकि उन लोगों को गुमराह कर सके और कुछ लोग इसी को पुनर्जन्म या आवा-गवन समझ लेते हैं,*_
_*📕 अलमलफ़ूज़, हिस्सा 3, सफह 28*_
_*पुनर्जन्म एक ग़ैर इसलामी अक़ीदा है*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment