Monday, December 3, 2018



_*फैज़ाने सैय्यदना अमीरे मुआविया (पार्ट- 09)*_
―――――――――――――――――――――

_*💡आज से हम अपने मौज़ू (हज़रते सैय्यदना अमीरे मुआविया रदिअल्लाहो तआला अन्ह व उनकी शान) के बारे मे आप सभी को बताएँगे, अल्लाह हम सब को हक बोलने और हक पर अमल करने की तौफीक़ अता फरमाये...*_
_*🌹आमीन या रब्बुल आलमीन*_

_*हज़रत अमीर मुआविया बिन अबु सुफीयान عنهما الله رضي जलीलुल क़दर् सहाबी हैं, आप सहाबी,आपके वालिद सहाबी और आपकी वालिदा सहाबिया हैं। आप पहले शख्स हैं जिन्होंने इस्लाम मे बादशाहत क़ाइम की, नवासए रसूल ﷺ हज़रत सैय्यदना इमामे हसने मुज्तबा عنه تعالى الله رضى ने 6 माह खिलाफत के फराइज़ अन्जाम दे कर अपनी खुशी से हज़रत अमीर मुआविया की बैअत की और बारे खिलाफत हज़रत अमीर मुआविया को सौंपा।*_

_*इमाम हसन की इस सुलाह को हुज़ूर ﷺ ने पसंद फरमाया और पहले ही इसकी बसारत दी थी :*_

*ان ابنى هذا سيد لعل الله ان يصلح به بين فئتين عظيمتين من المسلمين*

_*📝तर्जुमा : मेरा ये बेटा सैय्यद (सरदार) है मुझे उम्मीद है कि अल्लाह पाक इसकेे ज़रिये 2 बड़े गिरोह इस्लाम मे सुलाह करा दे।*_

_*📕 सही बुखा़री, जिल्द 2, पेज-214, हदीस नं.-2704*_

*_तो अब हज़रत अमीर मुआविया पर फिस्क़ वगैरह का तान करने वाला हकी़कतन हज़रत इमाम हसन बल्कि हुज़ूर ﷺ बल्कि यहां तक कि अल्लाह रब्बुल इज़्ज़त पर तान करता है।_*

_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...