Monday, August 26, 2019



  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 01 (पोस्ट न. 072)*_
―――――――――――――――――――――

_*कुछ लोगों ने यह भी कहा है कि गुनहगार मोमिन पर अजाबे कब्र जुमा की रात आने तक है। उस रात के आते ही अज़ाब उठा लिया जायेगा। हाँ यह हदीस से साबित है कि जो मुसलमान जुमे की रात में जुमे के दिन या रमजान शरीफ के किसी दिन में या रात में मरेगा वह मुनकर नकीर के सवाल से और कब्र के अज़ाब से बचा रहेगा।*_

_*मोमिन मुर्दे के लिए जन्नत की खिड़की इस तरह खुलेगी कि पहले उसके बायें हाथ की तरफ से जहन्नम की खिडकी खोली जाएगी जिससे आग की लपट, जलन, गर्म हवा और तेज बदबू आयेगी। फिर यह खिडकी फौरन बन्द कर दी जायेगी और मुर्दे की दाहिनी तरफ से जन्नत की खिडकी खुलेगी और इस से कहा जायेगा कि अगर तू इन सवालों के ठीक जवाब न देता तो तेरे वास्ते वह खिडकी थी लेकिन अब यह है कि ताकि वह अपने रब की नेमत की कद्र जाने कि उसने कैसी बड़ी बला से उसे नजात दी और कैसी बडी नेमत उसे अता की।*_

_*📕 बहारे शरीअत, हिस्सा 1, सफा 28/29*_

_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...