_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 01 (पोस्ट न. 057)*_
―――――――――――――――――――――
_*सय्यिदना हजरते आदम अलैहिस्सलाम की एक लगजिश को देखिए कि उससे कितने फायदे हैं। अगर वह जन्नत से न उतरते तो दुनिया आबाद न होती, किताबें न उतरतीं, नबी और रसूल न आते आदमी न पैदा होते, आदमियों की जरूरत की लाखों चीजें न पैदा की जातीं, जिहाद न होते और करोड़ों फायदे की वह चीजें जो हज़रत आदम की लगज़िश के नतीजे में पैदा की गई हैं उनका दरवाजा बन्द रहता। उन तमाम चीजों के वजूद में आने के लिए हज़रते आदम अलैहिस्सलाम की एक लगजिश का मुबारक नतीजा अच्छा फल है बुनियाद है। फिर यह कि नबियों की लगजिश की। यह आलम है कि सिद्दीकीन की नेकियों से भी फजीलत रखती हैं। हमारी और आप की क्या गिनती। जैसा कि मसल मशहूर है कि :*_
_*📝तर्जमा : नेक लोगों के अच्छे काम मुकर्रबीन के लिए बुराईया हैं।*_
_*📕 बहारे शरीअत, हिस्सा 1, सफा 24/25*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment