_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 01 (पोस्ट न. 077)*_
―――――――――――――――――――――
*एक ज़रूरी बात*
_*☝🏻मसला - अल्लाह के वह खास बन्दे जिनके बदन को मिट्टी नहीं खा सकती वह अम्बिया अ़लैहिमुस्सलाम औलियाए किराम दीन के आलिम कुर्आन शरीफ के हाफिज़ जो कुर्आन पर अमल करते हों जिनको अल्लाह और उसके रसूल से महब्बत हो वह जो अल्लाह के महबूब हों वह जिस्म जिसने कभी अल्लाह की नाफरमानी न की हो और वह लोग जो ज़्यादा से ज़्यादा दुरूद शरीफ पढ़ते हैं उनके बदन सलामत रहते हैं अगर कोई किसी नबी की शान में गुस्ताखी और बेअदबी की यह बात कहे कि मर के मिट्टी में मिल गये ' तो वह गुमराह और बद्दीन है*_
_*📕 बहारे शरीअत, हिस्सा 1, सफा 30*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment