_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 01 (पोस्ट न. 076)*_
―――――――――――――――――――――
☝🏻 *अकीदा : - मुर्दा अगर कब्र में दफ्न न किया जाये तो जहाँ पड़ा रह गया , फेंक दिया गया या जला दिया गया गरज़ कहीं भी हो उससे वहीं सवालात होंगे यहाँ तक कि उसे शेर या और कोई दरिन्दा खा गया तो उस मुर्दे से पेट में ही सवालात किये जायेंगे और उसे वहीं सवाब या अजाब पहुँचेगा*
_*📕 बहारे शरीअत, हिस्सा 1, सफा 30*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment