_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 01 (पोस्ट न. 078)*_
―――――――――――――――――――――
_*आखिरत और हश्र का बयान*_
_*बेशक ज़मीन आसमान जिन इन्सान और फ़रिश्ते सब एक दिन फना हो जायेंगे सिर्फ अल्लाह तआ़ला ही हमेशा से है और हमेशा रहेगा*_
_*दुनिया के फना होने से पहले कुछ निशानियाँ जाहिर होंगी जैसे*_
_*1). तीन खुसूफ होंगे मतलब यह कि आदमी ज़मीन में धंस जायेंगे यह खुसूफ पूरब में दूसरा पिश्चम में और तीसरा अरब के जज़ीरे में*_
_*2). दीन का इल्म उठ जायेगा मतलब आलिम उठा लिए आयेंगे । ऐसा भी नहीं कि आलिम बाकी रहें और उनके दिलों से इल्म मिट जाये और खत्म हो जाये*_
_*📕 बहारे शरीअत, हिस्सा 1, सफा 30*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment