Thursday, October 3, 2019



    _*📕 करीना-ए-जिन्दगी भाग - 032 📕*_
―――――――――――――――――――――
     
  🍪🍪 *_[दावत कुबूल करना :-]_* 🍪🍪

*💫 _दावत क़ुबूल करना सुन्नत है!_*

📚 *_हदीस : हज़रत अब्दुल्लाह बिन उमर [रदि अल्लाहु तआला अन्हुमा] से रिवायत है। कि रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया...._*

    *_"जब तुम मे से किसी को वलीमा खाने के लिए बुलाया जाए तो वह जरूर जाए"_*

📕 *_बुखारी शरीफ, जिल्द नं 3, सफा नं 87, मोता इमाम मालिक, जिल्द नं 2, सफा नं 434_*

📚 *_हदिस: हजरत अबु हुरैरा रदि अल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है के रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया...._*

💫💫💫 *_"जो दावत कबुल करके न जाए उसने अल्लाह तआला और रसुल की नाफरमानी की"!_*

📚 *_हदिस: हजरत हमीद बिन  अब्दुर्रहमान हुमारी रदि अल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है के रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया...._*

*💫 _"जब दो शख्स  दावत देने एक वक्त आए, ते जिसका घर तुम्हारे घर से करीब हो उसकी दावत कबुल करो, और अगरलअक पहले आया तो जो पहले आया उसकी दावत कबुल करो "!_*

📕 *_इमाम अहमद, अबु दाऊद शरीफ  जिल्द नं 3, बाब नं 136, हदिस नं 357 सफा नं  134_*

      🔥🔥 *_बगैर  दावत जाना_* 🔥🔥

*_"दावत में बगै़र बुलाए नही जाना चाहिए। आज कल आम तौर पर कई लोग दावतों में बिन बुलाए ही चले जाते है और उन्हें न शर्म ही आती है न ही अपनी इज़्ज़त का कुछ ख़्याल होता है गोया....... मान न मान मै तेरा मेहमान"_*

📚 *_हदीस :_* _*सरकारे मदीना ﷺ* ने इरशाद फ़रमाया......_

* 💫  _"दावत में जाओ जब के बुलाए जाओ"! और फरमाया....._*

💫💫 *_जो बग़ैर बुलाए दावत में गया वोह चोर होकर  दाखील हुआ और गारतगीरी कर के लुटेरे की सूरत में बाहर निकला!  (यानी गुनाहो को साथ लेकर निकला)_*

📕 *_अबूूदाऊद शरीफ, जिल्द नं 3, बाब नं 127, हदीस नं 342, सफा नं 130_* 

            🔥🔥 *_बुरा वलीमा_* 🔥🔥

 🔥🔥 *_हदीस पाक में उस वलीमें को बहुत बुरा बताया गया है । जिस में सब अमीरो को तो बुलाया जाए और  गुरबा (गरीब) व मसाकीन को फरामोश (भुला दिया जाए) या उनके लिये अलग किस्म का  खाना और अमीरों के लिए अलग क़िस्म का खाना रखा जाए। या अमीरो की खुब खातीर तवाजु की जाए और गरीबो को नजर अंदाज कर दिया जाए, या उन्हे हिकारत की नजर से देखा जाए!_*

📚 *_हदीस:  हज़रत अबू ह़ुरैरा [रदि अल्लाहु तआला अन्हु] रिवायत करते है रसूले ख़ुदा ﷺ ने इरशाद फरमाया...._*

💫💫 *_"सब से बुरा वलीमा का वह खाना है जिस में अमीरों को तो बुलाया जाए और गरीबों को नज़र अंदाज़ कर दिया जाए"।_*

📕 *_बुखारी शरीफ, जिल्द नं 3, सफा नं 88, मोता शरीफ, जिल्द नं 2, सफा नं 434_*

*🔥 _आजकल मुसलमानो मे एक नया रिवाज पैदा हुआ है के दावत मे दो किस्म के खाने होते है! सादा व कम लागत वाला खाना गरीब मुसलमानो के लिये और बेहतरीन खाना अमीर मुसलमान और गैर मुस्लीम दोस्तो के लिये रखे जाते है! और इस तरह खातीर तवाजु की जाती है के पुछिये मत_*

_*बाकी अगले पोस्ट में....*_

_*📮 जारी रहेगा इंशा'अल्लाह....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...