_*📕 करीना-ए-जिन्दगी भाग - 040 📕*_
―――――――――――――――――――――
_*🍺नशे की हालत में सोहबत 🍻*_
*_शरीअ़ते इस्लामी मे हर किस्म का नशा हराम है! और इस्लाम मे शराब को तो उम्मुल-खबाईस (यानी तमाम बुराइयों की माँ) तक बताया गया है। दो हदीसे पाक का हासिल है के......_*
📚 *_हदीस: "जिसने शराब पी गोया उस ने अपनी माँ के साथ जिना किया"।_*
_📕 *ब हवाला फ़तावा-ए-मुस्तफ़्वीया, जिल्द नं 1, सफा नं 76*_
📚 *_हदीस: रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाते है!_*
*💎 _"शराब पीते वक्त़ शराबी का ईमान ठीक नही रहता"।_*
_📕 *बुखारी शरीफ, जिल्द नं 3, सफा नं 614*_
_📚 *हदीस: और फरमाते है आक़ा ﷺ*_
*💎 _"शराबी अगर बगै़र तौबा किये मरे तो अल्लाह तआला के हुज़ूर इस तरह से हाज़िर होगा जैसे बुतो की पूजा करने वाला"_*
_📕 *अहमद, इब्ने हब्बान, बहवाला फ़तावा-ए-रज़वीया, जिल्द नं 10, सफा नं 47*_
📚 *_हदीस: हज़रत अबू ह़ुरैरा [रदिअल्लाहु तआला अन्हु] से रिवायत है। कि रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया......._*
*💎 _"जो ज़िना करे या शराब पीये अल्लाह तआला उससे ईमान खींच लेता है जैसे आदमी अपने सर से (आसानी के साथ) कुर्ता खींच लेता है।_*
_📕 *हाक़िम शरीफ, बहवाला फ़तावा-ए-रज़वीया, जिल्द नं 10, सफा नं 47*_
📚 *_हदीस: हज़रत अबू उमामा [रदिअल्लाहु तआला अन्हु] से रिवायत है। के रसूलुल्लाह ﷺ ने इरशाद फरमाया.........._*
*💎 _"अल्लाह ताआ़ला फरमाता है क़सम है मेरी इज़्ज़त की, जो मेरा कोई बन्दा शराब का एक घूँट भी पीयेगा मै उस को उतना ही पीप पिलाऊंगा"।_*
📕 *_इमाम अहमद, बहवाला बहारे शरीअ़त, जिल्द नं 1, हिस्सा 9, सफा नं 52_*
*👉🏻 _"हक़ीमों और डॉक्टरों ने कहा है की..........नशे की हालत में सोहबत करने से रेहुमेटीक पैन (Rehumetic Pain) नामी बीमारी पैदा हो जाती है और औलाद अपाहिज़ (लंगड़ी लूली) पैदा होती है"_*
_*बाकी अगले पोस्ट में....*_
_*📮 जारी रहेगा इंशा'अल्लाह....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment