Wednesday, November 13, 2019



  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 01 (पोस्ट न. 156)*_
_*―――――――――――――――――――――*_

 _*3 . वहाबी फ़िरका*_

_*📕( 4 ) सिराते मुस्तकीम - सफा न , 95 में है  : ब मुकतजाए*_

_*📝तर्जमा : - अंधेरे कुछ अंधेरों से बढ़ कर होते हैं )*_

 _*के मुताबिक*_

  _*📕तर्जमा: - " औरतों के जिना करने के ख्याल से अपनी बीवी से व़ती ( हमबिस्तरी ) करना बेहतर है और अपने ख्याल को अपने शैख वगैरा बुजुग्राने दीन अगरचे सरकारे रिसालत मआब ही क्यूँ न हों अपनी गाय और गधे की सूरत में डूब जाने से कई गुना ज्यादा बुरा है।*_

_*मुसलमानो ! यह हैं वहाबियों के गुरू घंटाल के बेहूदा कलिमात और वह भी हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की शान में । जिसके दिल में राई बराबर भी ईमान है वह ज़रूर यह कहेगा कि इस कौल में गुस्ताखी ज़रूर है ।*_

_*📕( 5 ) तकवीयतुल ईमान सफा न . 10में है कि :*_

 _*रोज़ी की कशाइश और तंगी करनी और तन्दरुस्त व बीमार कर देना , इकबाल व इदबार देना , हाजतें बर लानी , बलायें टालनी , मुश्किल में दस्तगीरी करनी यही सब अल्लाह की शान है और किसी अम्बिया औलिया भूत परी की यह शान नहीं जो किसी को ऐसा तसर्रुफ साबित करे और उससे मुरादें माँगे और मुसीबत के वक्त उसको पुकारे जो वह मुशरिक हो जाता है फिर ख्वाह यूँ समझे कि अल्लाह ने उनको कुदरत बख्शी है हर तरह शिर्क है । " जब कि कुर्आन शरीफ में यह है कि*_

 _*📝तर्जमा : - " अल्लाह और रसूल ने अपने फज्ल से उनको गनी कर दिया*_

 _*इससे पता चलता है कि अल्लाह ने अपने नबी को तसर्रुफ का इख्तियार दिया है । और फिर कुर्आन में हजरते ईसा अलैहिस्सलाम के बारे में यह आया है कि*_

_*📝 तर्जमा " ऐ ईसा ! तू मेरे हुक्म से मादरज़ाद अन्धे और सफेद दाग वाले को अच्छा कर देता है ।*_

 _*एक दूसरी जगह कुर्आन ने हज़रते ईसा अलैहिस्सलाम के फरमान को इस तरह बताया है कि :*_

 _*📝तर्जमा : - मैं अल्लाह के हुक्म से अच्छा करता हूँ मादरज़ाद अंधे और सफेद दाग वालों को और मुर्दो को जिला देता हूँ "*_

_*अब कुर्आन का तो यह हुक्म है और वहाबी यह कहते हैं कि तन्दुरुस्त करना अल्लाह ही की शान है जो किसी को ऐसा तसर्रुफ साबित करे मुशरिक है । अब वहाबी बतायें कि अल्लाह तआला ने ऐसा तसर्रुफ हजरते ईसा अलैहिस्सलाम के लिए साबित किया तो उस पर क्या हुक्म लगाते हैं और लुत्फ यह कि अल्लाह तआला ने अगर उनको कुदरत बख्शी है जब भी शिर्क है तो मालूम कि उन के यहाँ इस्लाम किस चीज़ का नाम है ?*_

_*📕 बहारे शरीअत, हिस्सा 1, सफा 58/59*_

_*बाकि अगले पोस्ट में*_

_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...